शुभमन गिल को मिला खास ‘सम्मान’, ICC ने दी जानकारी-wtc final shubman gill wins icc play of the test award– News18 Hindi

बता दें शुभमन गिल ने मोहम्मद शमी की गेंद पर रॉस टेलर का जबर्दस्त कैच लपका था. टेलर ने शमी की गेंद पर ड्राइव खेला था और कवर्स पर खड़े शुभमन गिल ने फुल लेंग्थ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया था. आईसीसी ने उस कैच का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है.
And we have a winner!
Shubman Gill’s stunner to dismiss Ross Taylor has been voted as the @Nissan #POTT – Play of the Test 👏
Watch the catch again 📽️#WTC21 | #INDvNZ pic.twitter.com/a1Tt9zsKen
— ICC (@ICC) June 28, 2021
बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल फ्लॉप
बता दें शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए. गिल ने पहली पारी में 28 रन बनाए. वो क्रीज पर सेट होने के बाद वैगनर को विकेट दे बैठे. दूसरी पारी में गिल को टिम साउदी ने निपटाया. गिल 8 रन ही बना सके. बता दें शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 4 टेस्ट मैचों में महज 119 रन बनाए. गिल का बल्लेबाजी औसत 19.83 रहा और उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला. इसके बाद शुभमन गिल का आईपीएल 2021 में भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा. KKR के इस बल्लेबाज ने 7 मैचों में सिर्फ 18.85 की औसत से 132 रन ही बनाए. इसके बाद गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भी फ्लॉप हो गए. अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो कितने मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दिखाई देंगे ये देखने वाली बात होगी.