महिलाओं को क्यों दिया गया ये नंबर, स्पा सेंटरों पर छापे से जोधपुर में मचा हड़कंप

Last Updated:May 05, 2025, 18:41 IST
Jodhpur news in hindi today: कालिका टीम ने रेलवे स्टेशन, पार्क, उत्कर्ष कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और बाजारों में गश्त की और महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें कालिका टीम के मोबाइल नंबर साझा किए. टीम ने 1,380 महिलाओं…X
पुलिस की कालिका टीम का बड़ा ऑपरेशन
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर में पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा अभियान चलाया है. पेट्रोलिंग यूनिट ने 60 घंटों के अंदर जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के आदेश पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय और यातायात अमित जैन के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम छवि शर्मा के नेतृत्व में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने चलाया. इस अभियान में जिला पूर्व और पश्चिम की कालिका टीम ने कुल 32 स्पा सेंटरों की जांच की.18 संदिग्ध के खिलाफ नियमानुसार निरोधात्मक कार्रवाईइस दौरान अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए 18 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार निरोधात्मक कार्रवाई की गई. सहायक पुलिस आयुक्त वृत पश्चिम छवि शर्मा के निर्देशन में लक्ष्मी प्रभारी कालिका पैट्रोलिंग यूनिट, पदमा शर्मा उनि पुलिस थाना भगत की कोठी और कालिका टीम पूर्व और पश्चिम पुलिस थाना सरदारपुरा, रातानाडा, भगत की कोठी और शास्त्री नगर की टीमों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की. टीमों ने सरदारपुरा, शास्त्रीनगर, रातानाडा और भगत की कोठी क्षेत्रों में संचालित स्पा सेंटरों पर छापे मारे.
राजकोप सिटीजन एप के लिए किया जागरूककालिका टीम पूर्व और पश्चिम ने रेलवे स्टेशन, पार्क, उत्कर्ष कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और बाजारों में गश्त की और महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें कालिका टीम के मोबाइल नंबर साझा किए. टीम ने 1,380 महिलाओं/पुरुषों को राजकोप सिटीजन एप के बारे में जागरुक किया और 8,68 लोगों ने एप डाउनलोड किया. जिला पूर्व और पश्चिम की कालिका टीम ने आम जनता को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, राजकोप सिटीजन एप और 112 नंबर के बारे में भी जानकारी दी.
बदमाशी की घटनाओं पर रखी जाए नजरपुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं/बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ और बदमाशी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाएं और मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आस-पास किसी भी प्रकार की गैरकानूनी, अनैतिक, अवैध शराब/मादक पदार्थ बिक्री या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी हो तो तुरंत संबंधित पुलिस थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष 100/112 और व्हाट्सएप नंबर 9530440800 पर सूचित करें.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
महिलाओं को क्यों दिया गया ये नंबर, स्पा सेंटरों पर छापे से जोधपुर में हड़कंप