Elderly Assaulted For Breaking Carry, Died In Hospital – कैरी तोड़ने पर बुजुर्ग से मारपीट, अस्पताल में तोड़ा दम

गांधी नगर थाना इलाके का मामला

गांधी नगर थाना इलाके में बापू नगर स्थित राजेन्द्र मार्ग पर एक बुजुर्ग व्यापारी की आम के पेड़ से कैरी तोड़ने को बात को लेकर अपने ही परिवार के लोगों से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि उनमें मारपीट हो गई, जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र ने अपने चाचा और ताऊ के परिवार केजयकुमार, सुशील, अंकित, विकास, अश्वनी और अभिषेक के खिलाफ मारपीट कर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों का पता चलेगा।
पुलिस के मुताबिक मृतक विजय कुमार शर्मा (7) बापू नगर राजेन्द्र मार्ग के रहने वाले थे। मंगलवार को उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक के पुत्र विपिन खांडल ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि मंगलवार शाम को पहली मंजिल की बालकनी से घर में लगे आम के पेड़ से पिता विजय कुमार कैरी तोड़ रहे थे। चार पांच कैरी तोड़ी, तभी भूतल पर रहने वाले चाचा के लड़के ने केरी तोड़ने की बात को लेकर अभद्रता करते हुए गाली गलौच की। चाचा भी बेटे के साथ पिता से झगड़ने लगे। इसी दौरान दूसरी मंजिल पर रहने वाले ताऊ के दोनों बेटे भी पिता विजय कुमार से कहासुनी करने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने पिता के साथ मारपीट की और उन्हें नीचे पटककर पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।