social media handles of chief minister Ashok Gehlot are expanded | सोशल मीडिया पर एक्टिव सीएम अशोक गहलोत, कर रहे ये काम !
जयपुरPublished: Feb 24, 2023 03:52:59 pm
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए सीएम अशोक गहलोत सोशल मीडिया के जरिए अपनी सरकार के काम लगातार गिना रहे हैं
सोशल मीडिया पर एक्टिव सीएम अशोक गहलोत, कर रहे ये काम !
जयपुर । सोशल मीडिया का युग है। बात नेताओं की करें तो वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने लगे हैं। अब चुनावी साल में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद एक्टिव नजर आ रहे हैं। डीपी बदल रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए वे सोशल मीडिया के जरिए अपनी सरकार के काम लगातार गिना रहे हैं। हर छोटी से छोटी बात पर ट्वीट कर रहे हैं। गहलोत लगातार पिछले कुछ दिनों से रील्स और शॉर्ट वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट कर रहे हैं। इन दिनों मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जो वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं, उनमें मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे विभिन्न दौरों, जनसुनवाई और लोगों से मुलाकात को दिखाया जा रहा हैं। इन शॉर्ट वीडियोज पर कमेंट भी खूब आ रहे हैं।