JEE Main 2024 Result: जेईई मेन रिजल्ट कितने बजे आएगा? 11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को है इंतजार, नोट करें जरूरी डिटेल

नई दिल्ली (JEE Main Result 2024). जेईई मेन रिजल्ट आज यानी 12 फरवरी, 2024 को जारी किया जाएगा. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में शामिल हुए 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जेईई मेन परीक्षा के लिए 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी (JEE Main 2024). आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल जेईई मेन स्कोर कार्ड ही जारी किया जाएगा. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा अप्रैल में 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म हो जाने के बाद होगी. हर साल लाखों युवा जेईई मेन परीक्षा पास करके नामी इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन लेते हैं.
JEE Main Result 2024: जेईई मेन रिजल्ट कितने बजे आएगा?
एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट की बस तारीख शेयर की है. फिलहाल जेईई मेन 2024 रिजल्ट जारी होने का समय नहीं बताया गया है. हालांकि, पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखकर हिसाब लगाया जा रहा है कि जेईई मेन रिजल्ट शाम तक ही घोषित किया जा सकता है. जेईई मेन परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें.
JEE Main Result 2024: क्या जेईई मेन रिजल्ट में रैंक भी दी जाएगी?
आज जेईई मेन 2024 रिजल्ट के साथ अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे. वहीं, सभी अभ्यर्थियों को ऑल इंडिया रैंक जेईई मेन सेशन 2 के बाद ही दी जाएगी. कई स्टूडेंट्स जेईई मेन सेशन 1 और सेशन 2, दोनों परीक्षाओं में भी शामिल होते हैं. जिस सेशन में उनके मार्क्स बेहतर हों, वह उसी रिजल्ट को कैरी करके आईआईटी, एनआईटी व अन्य संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं.
JEE Main Result 2024: साथ में रखें जेईई मेन एडमिट कार्ड
जेईई मेन रिजल्ट चेक करते समय अपना एडमिट कार्ड पास में रखें. जेईई मेन 2024 रिजल्ट चेक करते समय एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करने की जरूरत पड़ेगी. बेहतर रहेगा कि लास्ट मिनट रश से बचने के लिए अभ्यर्थी जेईई मेन एडमिट कार्ड को साथ रखकर ही लॉगिन करें. इससे एप्लिकेशन नंबर में गलती होने की आशंका नहीं रहेगी.
JEE Main Result 2024: 291 शहरों में हुई थी जेईई मेन परीक्षा
जेईई मेन 2024 के दोनों पेपर के लिए कुल 12,31,874 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 11,70,036 उम्मीदवारों ने जेईई मेन परीक्षा दी थी. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए गए थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जेईई मेन परीक्षा के लिए देशभर के 291 शहरों में 544 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे.
JEE Main 2024: जेईई मेन 2024 मार्किंग स्कीम क्या है?
जेईई मेन रिजल्ट 2024 चेक करने से पहले उसकी मार्किंग स्कीम समझना बहुत जरूरी है (JEE Main 2024 Marking Scheme). इस बात का भी ध्यान रखें कि रिजल्ट को रीचेक करवाने का अवसर नहीं दिया जाएगा.
1- जेईई मेन परीक्षा में सही जवाब के लिए 4 अंक दिए जाएंगे (+4).
2- किसी गलत ऑप्शन पर टिक करने के बदले में 1 अंक काटा जाएगा (-1).
3- अगर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया है या उसे मार्क्ड फॉर रिव्यू में रखा है तो कोई भी अंक नहीं दिया जाएगा (0).
4- अगर किसी सवाल के एक से ज्यादा सही जवाब होंगे तो 4 अंक सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को दिए जाएंगे, जिन्होंने किसी भी 1 सही जवाब पर टिक किया हो (+4).
5- अगर सभी ऑप्शन में सही जवाब होगा तो सवाल को अटेंप्ट करने वाले उम्मीदवार को 4 अंक दिए जाएंगे (+4).
ये भी पढ़ें:
मिलिट्री स्कूल इंटरव्यू में क्या पूछा जाएगा? ऐसे करें तैयारी, पक्की होगी सीट
सीयूईटी पीजी फॉर्म में गलती हो गई है? तुरंत करें सुधार, जानें कब है लास्ट डेट
.
Tags: Jee main, JEE Main Exam, Jee main result
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 10:06 IST