Rajasthan Gold Silver Price Today | राजस्थान में सोना–चांदी ₹200 सस्ता, नए रेट जारी

Last Updated:December 10, 2025, 05:21 IST
Gold Silver Price Rajasthan: राजस्थान सराफा बाजार में दो दिनों की स्थिरता के बाद सोने–चांदी के दामों में ₹200 की गिरावट आई. 24 कैरेट सोना आज ₹1,28,800 प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चांदी ₹1,76,800 प्रति किलो दर्ज हुई. यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर इंडेक्स की मजबूती के कारण हुई है. बाजार विशेषज्ञों ने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी.
राजस्थान सराफा बाजार में सोना–चांदी हुआ सस्ता
जयपुर. राजस्थान के सराफा बाजार में इस हफ्ते लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते दो दिनों से स्थिर चल रहे दामों में बुधवार, 10 दिसंबर को फिर बदलाव दर्ज किया गया. सोने और चांदी दोनों के भाव में लगभग ₹200 की गिरावट आई है, जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है, वहीं कारोबारियों के लिए बाजार का रुख एक बार फिर अनिश्चित बना हुआ है.
आज के प्रमुख भाव (प्रति 10 ग्राम / प्रति किलो)बुधवार के भाव की बात करें तो शुद्ध चांदी की कीमत ₹1,76,800 प्रति किलो रही, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव ₹1,75,500 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया.
वहीं सोने में भी हल्की गिरावट देखने को मिली.
24 कैरेट सोना: ₹1,28,800 प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट (बाराती) सोना: ₹1,23,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना (GST सहित): ₹1,18,495 रुपये प्रति 10 ग्राम
अगर इसे ठीक पिछले दिन यानी मंगलवार के भाव से तुलना करें तो मंगलवार को 24 कैरेट सोना ₹1,29,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. यानी सोने में बुधवार को करीब ₹200 की गिरावट दर्ज की गई.
गिरावट की वजह और विशेषज्ञों की रायसराफा बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर डॉलर इंडेक्स में हल्की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते स्थानीय बाजार पर असर पड़ा है. वहीं वर्षांत में बढ़ती मांग के चलते भी स्थानीय बाजार में दामों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
कीमती धातुओं के इस उतार-चढ़ाव को देखते हुए विशेषज्ञों ने ग्राहकों को खरीदारी में सतर्क रहने की सलाह दी है. कारोबारियों का अनुमान है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेतों के आधार पर आने वाले दिनों में भी भाव में छोटे-बड़े बदलाव जारी रहेंगे.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में आज का भाव
जयपुर: 24 कैरेट सोना ₹1,28,800, चांदी ₹1,76,800
कोटा: 24 कैरेट सोना ₹1,28,850, चांदी ₹1,76,750
जोधपुर: 24 कैरेट सोना ₹1,28,780, चांदी ₹1,76,700
अजमेर: 24 कैरेट सोना ₹1,28,820, चांदी ₹1,76,770
उदयपुर: 24 कैरेट सोना ₹1,28,800, चांदी ₹1,76,800
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 10, 2025, 05:21 IST
homebusiness
राजस्थान में गोल्ड-सिल्वर रेट अपडेट: आज सोना–चांदी दोनों में गिरावट दर्ज



