300 किमी की दूरी, 120 मिनट का सफर, देश का फास्टेस्ट रूट बनने जा रहा दिल्ली-जयपुर!
बात चेन्नई-बंगलुरू एक्सप्रेस-वे की हो या फिर दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रहे वंदेभारत ट्रेन की. आज देश में रफ्तार क्रांति हो रही है. हम इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में दुनिया के विकसित देशों को टक्कर दे रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जयपुर के बीच का भी सफर बेहद तेज और आरामदायक होने जा रहा है. एक तरफ दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है तो दूसरी तरफ भारतीय रेलवे इन दोनों शहरों के बीच वंदेभारत ट्रेन चलाने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली से जयपुर का सफर कुछ मिनटों में पूरा किया जा सकेगा. अभी दिल्ली से जयपुर के बीच ट्रेन से दूरी करीब 300 किमी है. इस दूसरी को तय करने में नॉर्मल एक्सप्रेस ट्रेनों को 5-6 घंटे का समय लगता है लेकिन अब वंदेभारत ट्रेन की वजह से यह दूरी सिमट जाएगी और इसे करीब दो घंटे के भीतर पूरा किया जा सकेगा. फिलहाल इस दूरी को तय करने में राजधानी एक्सप्रेस सबसे कम समय लेती है. वह करीब 4:30 घंटे में यह सफर पूरा करती है. वंदेभारत ट्रेन देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन है और इसकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटे तक है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह दूरी अब दो घंटे में पूरी की जा सकेगी.
अभी देश में कुल आठ वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं. हाल ही में सिकंदराबाद और विशाखापट्ट्नम के बीच आठवीं वंदेभारत ट्रेन शुरू हुई है. इसके अलावा नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-कटरा, गांधीनगर से मुंबई, नई दिल्ली-अंब-अंदारू (हिमाचल प्रदेश के उना), चेन्नई-मैसूर, बिलासपुर-नागपुर और हावड़ा-न्यूजलपाईगुड़ी के बीच चल रही है.
इसी साल मार्च से चल सकती है वंदेभारत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में जयपुर के भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर नई दिल्ली-जयपुर वंदेभारत ट्रेन के बारे में चर्चा की थी. इसके बाद आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों शहरों के बीच मार्च में वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत हो सकती है.
आपके शहर से (जयपुर)
सिकंदराबाद-विशाखपट्टनम वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इससे पहले सात वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं. उन सभी ने 23 लाख किमी की दूरी तय कर ली है. यह दूरी धरती के 58 चक्कर लगाने के बराबर है. इन ट्रेनों में अब तक 40 लाख से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदेभारत ट्रेन दुनिया के एक सबसे बेहतरीन ट्रेन है. यह शून्य से 100 किमी की स्पीड केवल 52 सेकेंड में पकड़ती है. जबकि दुनिया में यह रिकॉर्ड 54 से 60 सेकेंड का है. उन्होंने कहा कि वंदेभारत की डिजाइन हवाई जहाजों से भी बेहतर है. इसमें सफर करना बेहद आरामदायक है.
एक ट्रेन में 1128 लोग कर सकते हैं सफर
वंदेभारत ट्रेन में 14 एसी चेयर कोच और दो एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कोच होते हैं. इसमें कुल 1128 यात्री सफर कर सकते हैं. यह मौजूदा समय में देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. इस ट्रेन का निर्माण भारतीय इंजीनियरों ने किया है. इस ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर है और सीटें रोटेट होने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Jaipur news, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 12:30 IST