Gold became cheaper by rs 159 and silver by rs 100 in education city kota
रिपोर्ट: शक्तिसिंह
कोटा. एजुकेशन सिटी कोटा में भी शनिवार को सोने में नरमी और चांदी में तेजी देखी गई. कोटा शहर में सोना ₹159 सस्ता और चांदी मैं ₹100 का इजाफा हुआ.
कोटा सर्राफा बाजार के नवीन अग्रवाल ने बताया कि 2 दिनों में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में इजाफा हो रहा है. अभी शादियों का सीजन चल रहा है. तो ऐसे में ग्राहक सोने और चांदी के आभूषण ज्यादा खरीद रहे हैं. बर्तन बाजार में भी काफी भीड़ देखी जा रही है.ऐसे में शनिवाा को सर्राफा बाजार के 12:00 बजे सोने और चांदी के भाव खुले.
आपके शहर से (कोटा)
आज सोने के भाव
100% सोना – 58341 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 99.50% सोना 58050 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोना 54020 रुपए प्रति 10 ग्राम. 20 कैरेट सोना 50293 रुपए प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 46672 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वही चांदी 67300 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई.
इससे पहले शुक्रवार को शुद्ध सोना 58500 प्रति 10 ग्राम था. 99.50% कैडबरी सोना 58200 प्रति 10 ग्राम था. चांदी 67500 रुपए प्रति किलो थी.
शादियों के सीजन में बढ़ी मांग
इस समय शादियों का सीजन चल रहा जिसकी वजह से सोने और चांदी के आभूषणों की तेजी से खरीदारी हो रही है. बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ी हुई है. सोने – चांदी की दुकानों से लेकर कपड़े और बर्तनों की दुकान पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 13:45 IST