Khatu Shyam Ji: Baba Shyam’s court will remain closed for 19 hours, this is the date and time

Last Updated:April 27, 2025, 19:34 IST
खाटू श्याम जी मंदिर 30 अप्रैल रात 10 बजे से 1 मई शाम 5 बजे तक विशेष तिलक श्रृंगार के कारण बंद रहेगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे कपाट खुलने के बाद दर्शन करें.X
खाटू श्याम जी मंदिर
सीकर. अगर आप इन दिनों विश्व प्रसिद्ध कलयुग के अवतार बाबा श्याम के दर्शन करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि खाटू श्याम जी मंदिर के कपाट 19 घंटे के लिए बंद रहने वाले हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर इसकी सूचना जारी की है. जारी सूचना के अनुसार बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के चलते खाटू श्याम जी के दर्शन बंद रहेंगे.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर परम्परा के अनुसार 1 मई को बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार होगा. इसलिए 30 अप्रैल को रात 10 बजे शयन आरती के बाद बाबा श्याम के मंदिर के कपाट आम दर्शकों के लिए बंद होंगे. इसके बाद अगले दिन बाबा श्याम विशेष तिलक श्रृंगार किया जाएगा. श्रृंगार के बाद 1 मई को शाम 5 बजे संध्या आरती के समय आम भक्तों के लिए गर्भ ग्रह के कपाट खोले जाएंगे. इसको लेकर मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर सभी श्याम श्रद्धालुओं से मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्याम के दर्शन के लिए आने का अनुरोध किया है.
कौन है बाबा श्यामहारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किया भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि ‘बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे.’
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 19:34 IST
homerajasthan
Khatu Shyam Temple: 19 घंटे के लिए बंद रहेगा बाबा श्याम का दरबार, ये है तारीख