B.Tech स्टूडेंट ने शुरू किया परफ्यूम का स्टार्टअप, विदेश के बड़े- बड़े ब्रांड इसके सामने फीके!

एजुकेशन सिटी कोटा जहां देशभर के बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग करने आते हैं और पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी हासिल करना भी चाहते हैं. हर किसी की हसरत होती है कुछ अलग करके दिखाना ऐसे ही कुछ लोगों ने स्टार्टअप की दुनिया में अपनी सोच का लोहा मनवा रहे हैं. ऐसे ही एक छोटे स्टार्टअप की शुरुआत की है कोटा के एक युवा ने “वोकल फॉर लोकल” अभियान को बढ़ावा देते हुए आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी उत्पाद बना रहे हैं ताकि देश का पैसा देश में ही रहे.
कोटा संभाग के एक छोटे से गांव छीपा बड़ौद के रहने वाले सैय्यद ज़ैद ने परफ्यूम बनाने स्टार्टअप शुरू किया है. जो बड़े-बड़े ब्रांड के परफ्यूम है उसकी सिमिलर फ्रेगरेंस देने की कोशिश कर रहे हैं. जैद ने बताया कि वो कंप्यूटर साइंस से B.Tech कर रहे हैं. और एक महीना पहले ही अपना आलिया परफ्यूम का स्टार्टअप लॉन्च किया है. आलिया परफ्यूम में बड़े ब्रांड परफ्यूम की सिमिलर फ्रेगरेंस देने की कोशिश कर रहे हैं. अगर बाजार मे बड़े ब्रांड का परफ्यूम लेने जाएंगे तो 5000-10000 से लेकर तक का मिलेगा तो वहीं आलिया परफ्यूम ₹300 से ₹600 तक का दे रहे हैं. आलिया परफ्यूम में इन सभी महंगे ब्रांड वाले परफ्यूम की खुशबू मिल रही है.
अलग तरीके से मिलेगी परफ्यूम की खुशबूसैय्यद ज़ैद ने बताया कि आलिया परफ्यूम के अंदर प्राकृतिक फलों, फूलों और सामग्रियों का उपयोग करके उनका सुगंधित तेल इन परफ्यूम में इस्तेमल करते हैं. इन परफ्यूम में किसी भी कृत्रिम खुशबू और रसायन का उपयोग नहीं करते हैं. हमारी सुगंध 100% रसायन मुक्त और जैविक है. फिलहाल अपने इस स्टार्टअप की शुरुआत ऑनलाइन मार्केटिंग से कर रहे हैं. सैय्यद ज़ैद ने बताया कि आलिया परफ्यूम अलग-अलग खुशबूदार परफ्यूम है जिनमें साउवेज ( डिओर स्वेज) फ्रांस देश का फेमस ब्रांड परफ्यूम है. वहीं वन मिलियन स्पेन देश का कूल वॉटर परफ्यूम स्वीटजरलैंड कंट्री का है.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 14:32 IST