Religion
Shankaracharya Jayanti Sukarma Yoga Shankar ke sanyasi banane ki katha | Shankarachary Jayanti: सुकर्मा योग में मनेगी शंकराचार्य जयंती, जानिए आठ साल के बालक को मां ने क्यों दी संन्यासी बनने की अनुमति
भोपालPublished: Apr 24, 2023 09:45:24 pm
2531 साल पहले जन्मे आदि शंकराचार्य ने ही हिंदू धर्म को सुगठित किया। इन्होंने अद्वैत दर्शन का प्रचार किया, ऐसे विलक्षण संन्यासी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में प्रमुख बातें…
adi shankarachary
शंकराचार्य जयंती 2023 ( Shankaracharya Birth Anniversary ): आदि शंकराचार्य का जन्म वैशाख शुक्ल पंचमी के दिन करीब 2531 साल पहले हुआ था। यह तिथि इस साल 25 अप्रैल 2023 को पड़ रही है। पंचमी तिथि की शुरुआत 24 अप्रैल सुबह 8.24 बजे हो रही है और यह तिथि संपन्न 25 अप्रैल 9.39 बजे होगी। उदयातिथि में शंकराचार्य जयंती 25 अप्रैल को मनाई जाएगी।
सुकर्मा योगः शंकराचार्य जयंती 25 अप्रैल को सुकर्मा योग में मनाई जाएगी, इस योग के स्वामी इंद्र हैं और यह अधिकांश कार्यों के लिए शुभ माना जाता है।