लाल आंखें, मुंह में गुटखा, लड़खड़ाता हुआ बंदर को अस्पताल लेकर पहुंचा शख्स, हरकत देख तुरंत आ धमकी पुलिस

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 14:33 IST
Alwar News: राजस्थान के अलवर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक अस्पताल में गजब नजारा दिखाई दिया. लाल आंखें, मुंह में गुटखा दबाए लड़खड़ाता हुआ युवक बंदर के बच्चे को पकड़कर अस्पताल ले गया. उसकी हरकत दे…और पढ़ें
युवक ने बंदर को पकड़ लिया था.
हाइलाइट्स
अलवर में युवक बंदर के बच्चे को अस्पताल ले गया.युवक शराब के नशे में और मुंह में गुटखा था.पुलिस ने बंदर के बच्चे को छुड़वाया और पशु चिकित्सालय भेजा.
अलवरः अलवर जिला अस्पताल में बीती रात एक अनोखा मामला देखने को मिला. जहां एक युवक को बंदर के बच्चे ने काट लिया तो उसने बंदर के बच्चे के गले में चैन डालकर उसको पकड़ लिया और जिला अस्पताल में खुद को बंदर के बच्चे के साथ इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचा. उसकी आंखें लाल, मुंह में गुटखा और लड़खड़ाते हुए उसने अस्पताल में एंट्री ली. उसकी हरकत से लोग परेशान हो गए और नौबत यहां तक आ पहुंची कि पुलिस के सिपाही को अस्पताल आना पड़ा.
अस्पताल में युवक के साथ बंदर के बच्चे को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों ने युवक से बंदर के बच्चे को चैन से आजाद करने को कहा तो युवक हंगामा करने लगा. ऐसे में बंदर का बच्चा भीड़ को देख घबराया क्योंकि युवक शराब के नशे में था और वह शराब के नशे में जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने पहुंचा भीड़ को देख चौकी पुलिस के कास्टेबल संजय मौके पर पहुंचा.
पुलिस सिपाही ने युवक से बंदर के बच्चे को गले से चैन खोल कर आजाद करने को कहा लेकिन युवक नहीं माना उसके बाद उसने कुछ देर बाद युवक से बंदर के बच्चे को आजाद कराया. जिसके बाद बंदर के बच्चे को पशु चिकित्सालय भेजा गया. जहां उसकी जांच की गई. अब बंदर का बच्चा सुरक्षित है.
युवक गोलू ने बताया कि वह रिक्शा चलाता है. वह कंपनी बाग के पास खड़ा हुआ था तभी वहां बंदर के बच्चे ने उसको काट लिया था. उसने गुस्से में बंदर के बच्चे को पकड़ा और चैन से बांध दिया. उसके बाद वह शराब के नशे में बंदर के बच्चे को साथ लेकर खुद के इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसने हंगामा किया.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 14:33 IST
homerajasthan
लाल आंखें, मुंह में गुटखा, लड़खड़ाता हुआ बंदर को अस्पताल लेकर पहुंचा शख्स



