सस्ते में करनी है खरीदारी, हैदराबाद में ढूंढने से नहीं मिलेगा ऐसा बाजार, नोट कर लें लोकेशन

Last Updated:December 18, 2025, 17:37 IST
Hyderabad Cheapest Market: हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित पालिका बाज़ार सस्ती शॉपिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन रहा है. यहां कपड़े, जूते, बच्चों के गारमेंट्स से लेकर मोबाइल एक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक्स तक बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध हैं. कम बजट में ज्यादा खरीदारी करने वालों के लिए यह बाज़ार किसी जन्नत से कम नहीं है.
ख़बरें फटाफट
हैदराबाद. दिल्ली के मशहूर पालिका बाज़ार की तर्ज पर हैदराबाद में भी एक ऐसा ही बाज़ार है, जो अपनी सस्ती शॉपिंग और वैरायटी के लिए जाना जाता है. अगर आप कम बजट में बेहतरीन कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स ढूंढ रहे हैं, तो सिकंदराबाद का यह पालिका बाज़ार आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. हैदराबाद का पालिका बाज़ार मुख्य रूप से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के बेहद करीब स्थित है. यह बाज़ार आकार में काफी विशाल है और लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है.
इस मार्केट की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां 300 से अधिक बड़ी दुकानें और 400 से ज़्यादा छोटी दुकानें मौजूद हैं, जहां सुबह से शाम तक ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ती है. इस बाज़ार की सबसे बड़ी खूबी इसकी किफायती कीमतें हैं. यहां चीज़ें इतनी सस्ती मिलती हैं कि आप अपनी पूरी वॉर्डरोब कम खर्च में अपडेट कर सकते हैं. पुरुषों के लिए यहां शर्ट की कीमत मात्र 200 रुपये से शुरू हो जाती है. जींस और ट्राउज़र भी यहाँ काफी वाजिब दामों पर उपलब्ध हैं.
महिलाओं के लिए विकल्प की है भरमार
हैदराबाद का पालिका बाज़ार महिलाओं के लिए यहां विकल्पों की भरमार है. 150 से 250 रुपये की शुरुआती रेंज में सुंदर कुर्तियां मिल जाती हैं. इसके अलावा यहां ट्रेंडी झुमके और सैंडल भी बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं. ब्रांडेड लुक वाले जूते मात्र 400 रुपये तक में मिल जाते हैं. बच्चों के कपड़ों के लिए भी यहां एक बड़ा कलेक्शन मौजूद है.
इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एक्सेसरीज का हब
सिर्फ कपड़े ही नहीं, यह बाज़ार गैजेट्स के शौकीनों के लिए भी खास है. यहा आपको बेसिक हेडफोन मात्र 50 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाते हैं. अच्छी कंपनियों के पावर बैंक 250 से 450 रुपये के बीच आसानी से मिल जाते हैं. इसके अलावा मोबाइल कवर, चार्जर और अन्य एक्सेसरीज के लिए यह सबसे बेहतरीन जगह मानी जाती है.
कैसे पहुंचे पालिका बाजार
पालिका बाज़ार पहुंचना बेहद आसान है, क्योंकि यह शहर के मुख्य ट्रांसपोर्ट हब के पास स्थित है. सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशन सिकंदराबाद ईस्ट या सिकंदराबाद वेस्ट है. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही बाईं ओर यह बाज़ार शुरू हो जाता है. आप बस या ऑटो के ज़रिए भी यहां आसानी से पहुंच सकते हैं.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
December 18, 2025, 17:37 IST
homeandhra-pradesh
सस्ते में खरीदारी का मजा, हैदराबाद में ऐसा बाजार नहीं मिलेगा, नोट करें लोकेशन



