Forest Department Rajastan#Forest Minsiter#Sukhram Vishnoi – वन मंत्री ने दिए पौध वितरण लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा है कि घर.घर औषधि योजना में पौध वितरण के लक्ष्य पूर्ण करते हुए आमजन को इसके फायदे बताए जाएं। वे मंगलवार को अरण्य भवन में आयोजित बैठक में घर.घर औषधि योजना की समीक्षा कर रहे थे।

वन मंत्री ने दिए पौध वितरण लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
कहा, आमजन को बताएं औषधीय पौधों के फायदे
वन एवं पर्यावरण मंत्री ने बैठक में की घर.घर औषधि योजना की समीक्षा
जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा है कि घर.घर औषधि योजना में पौध वितरण के लक्ष्य पूर्ण करते हुए आमजन को इसके फायदे बताए जाएं। वे मंगलवार को अरण्य भवन में आयोजित बैठक में घर.घर औषधि योजना की समीक्षा कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिश्नोई ने योजना के तहत शत.प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने वाले वन मंडलों के प्रभारी अधिकारियों की सराहना करते हुए वितरण के बाद मॉनिटरिंग प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से उपखंड स्तर तक कार्यशालाएं आयोजित कर आमजन को तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा और गिलोय के फायदे बताए जाएं। बिश्नोई ने कहा कि जिन वन मंडलों ने अभी तक पौध वितरण के लक्ष्य पूर्ण नहीं किए हैंए वे दिसंबर अंत तक लक्ष्य पूर्ण कर लेवें। इस दौरान आमजन को चारों प्रजातियों के औषधीय पौधों की सार.संभाल और उपयोग की जानकारी दी जाए। यह योजना जब अभियान बनेगी, तभी राजस्थान सरकार और विभाग का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने योजना के प्रचार.प्रसार के लिए ब्लॉक स्तर तक कार्यशाला आयोजन के निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों में आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों के माध्यम से घर.घर औषधि योजना के प्रति आमजन को जागरूक किया जाए। गुहा ने कहा कि वन मंत्री श्री सुखराम बिश्नोई के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए अधिकारी घर.घर औषधि योजना की सफलता के लिए निरंतर प्रयास करें। पौधे वितरण लक्ष्य पूर्ण करने के बाद अगले वर्ष की तैयारियां शुरू की जाएं।