Nagaur News: आस-पास भी नहीं भटेंगे भूत-प्रेत, श्मशान घाट में बने इस मंदिर के एक बार कर लीजिए दर्शन

नागौर. राजस्थान में अनेकों ऐसे देवी देवताओं के मंदिर है, जिनकी प्रसिद्ध उनके स्थान और निर्माण के कारण है. ऐसा ही एक मंदिर नागौर जिले में भी स्थित है. यहां पर एक ऐसा अनोखा बालाजी महाराज और भोलेनाथ का मंदिर मौजूद है जो श्मशान घाट में बना हुआ है. राजस्थान का यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर श्मशान घाट के अंदर हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना होती है. मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा अर्चना कर परिक्रमा लगाने से भूत पिशाच निकट नहीं आते हैं.
नागौर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बाराणी गांव के श्मशान घाट में यह अनोखा मंदिर बना हुआ है. मंदिर के पुजारी परमश्वेरी महराज ने बताया कि बालाजी और भगवान शंकर का यह मंदिर ढाई सौ साल पुराना है. उन्होंने बताया कि 2005 में गांव के लोगों ने ही मंदिर की प्रसिद्धि को बढ़ता देख इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था. मंदिर पुजारी ने बताया कि 350 साल पहले ग्रामीणों ने ही भूतश्वेर महादेव को स्थापित किया था, इसके बाद बाद भगवान हनुमान की प्रतिमा को भी स्थापित किया गया था.
परिक्रमा से कष्ट से हो जाते हैं दूर मंदिर पुजारी ने बताया कि अगर कोई भक्त किसी प्रकार का कष्ट या रोग से ग्रसित है तो यहां पर सात परिक्रमा करने से उस कष्ट का निवारण हो जाता है. यहां पर सोमवार, मंगलवार व शनिवार के दिन परिक्रमा करने से हर प्रकार के रोग से भी छुटकारा मिलता है. इस मंदिर मे रोजाना सैकड़ो भक्त शमशान घाट में आकर भूतश्वेर महादेव और बजरंगबली की पूजा करते हैं.
भूत आत्माओं का होता है इलाज परमश्वेरी महराज ने बताया कि भूतेश्वर महादेव मंदिर में भूत आत्माओं से पीड़ित भक्त भी आते हैं. इस मंदिर को लेकर मानता है कि भूतेश्वर महादेव भूत पिशाच को दूर भगा देते हैं. मंदिर में पूजा अर्चना करने से घर में सुख शांति आती है. इसके अलावा मंदिर के भभूत को घर के कोने में छिड़कने से घर में मौजूद बुरी आत्माओं का वास खत्म हो जाता है.
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 11:56 IST