World
8 people killed in shootout at Jehovah’s Witnesses church in Germany | जर्मनी के चर्च में शूटआउट, 8 लोगों की मौत
नई दिल्लीPublished: Mar 10, 2023 04:00:38 pm
Shootout At Church In Germany: जर्मनी में शूटआउट का नया मामला सामने आया है। यह घटना एक चर्च में हुई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई।
Shootout at church in Germany
जर्मनी (Germany) में शूटआउट की एक और घटना देखने को मिली है। गुरूवार, 9 मार्च की शाम को शूटआउट का यह मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार जर्मनी के हैम्बर्ग (Hamburg) शहर के क्वार्टर ग्रोस बोर्स्टेल (Groß Borstel) के एक चर्च में शूटआउट की यह घटना देखने को मिली है। शूटआउट का यह मामला जेहोवाज़ विटनेसेज़ किंगडम हॉल (Jehovah’s Witnesses Kingdom Hall) नाम के चर्च में देखने को मिला है। यह चर्च तीन मंज़िला है और हैम्बर्ग डाउनटाउन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही है। लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रात करीब 9 बजे इस मामले की जानकारी मिली।