Rajasthan

Mission Impossible Franchise Completes 25 Years – टीवी सीरीज़ की नक़ल थी ‘मिशन इम्पॉसिबल’, फ्रेंचाइजी के 25 साल हुए पूरे

साल 1996 में रिलीज हुई निर्देशक ब्रायन डी पालमा की जासूसी फिल्म ‘मिशन इम्पॉॅसिबल’ (Mission Impossible) में पहली बार 58 वर्षीय एक्टर टॉम क्रूज एजेंट ईथन हंट के रूप में दुश्मन देशों की जासूसी के साथ दुनिया को तबाह होने से बचाते नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ फ्रेंच एक्ट्रेस इमैनुएल बेर्ताे भी नजर आई थीं। फिल्म की स्क्रिप्ट, कैरेक्टर्स और प्लॉट भी काफी कमजोर था, जहां रीजन और लॉजिक के लिए कोई जगह नहीं थी। लेकिन बावजूद तमाम कमियों के, 90के दशक के दर्शकों को दुनिया को तबाह होनेसे बचाने का कॉन्सेप्ट पसंद आया।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

फिल्म इनिशिएल हिट रही और इसके बाद टॉम क्रूज ‘टॉप गन’ (Top Gun) से ‘मिशन इम्पॉसिबल’ (Mission Impossible) तक लगातार अपने एक्शन, स्टंट और मनमोहक मुसकान के साथ अमरीका, ब्रिटेन ही नहीं बल्कि भारतीय दर्शकों के दिलों पर भी छा गए। हाल ही 22 मई को फिल्म ‘मिशन इम्पॉॅसिबल’ ने अपने रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। साथ ही यह इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत की भी सिल्वर जुबली है। आइए जानते हैं फिल्म और फ्रेंचाइजी से जुड़ी कुछ खास बातें।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

टीवी सीरीज की नकल थी ‘मिशन इम्पॉसिबल’
फ्रेंचाइजी के अब तक ६ पार्ट- ‘मिशन इम्पॉसिबल 1’, 2, 33, ‘मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’, ‘मिशन इम्पॉसिबल: रोग नेशन’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट’ आ चुके हैं। अगले साल फिल्म का सातवां पार्ट रिलीज होगा, जिसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है। वहीं कोरोना और दुनिया भर के देशों ममें लगातार लग रहे लॉकडाउन और उतार-चढ़ाव के बीचटॉॅम ने फिल्म के आठवें पार्ट की शूटिंग भी साथ ही शुरू कर दी थी। यानी कोरोना के बाद फ्रेंचाइजी की बैक-टू-बैक दो फिल्में रिलीज होंगी। बहुत कम लोग जानते होंगे कि यह फिल्म इसी नामसे प्रसारित होने वाली एक जासूसी टीवी सीरीज पर आधारित थी। टॉॅम क्रूज ने अपने पात्र ईथन हंट को इतनी शिद्दत से निभाया है कि वे सच में ही ब्रिटिश जासूस लगते हैं।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

खतरनाक स्टंट हैं सीरीज की जान
इस फ्रेंचाइजी की यूएसपी इसके खतरनाक स्टंट और सांस रोक देने वाले एक्शन सीन हैं। पहली फिल्म से लेकर सीरीज के छठे पार्ट तक टॉम और उनकी टीम ने इस स्टैंडर्ड को न केवल बरकरार रखा है बल्कि और ऊंचा उठाया है। बात करें बेस्ट एक्शन सीक्वेंस की तो रैकिंग वाइज उन्हें इस तरह रखा जा सकता है।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

01. ‘मिशन इम्पॉसिबल 2’: रॉॅक क्लाइम्बिंग स्टंट
यह फिल्म फ्रेंचाइजी की सबसे कमजोर फिल्म साबित हुई, बावजूद इसके फिल्म की शुरुआत में ही टॉम पर फिल्माया गया रॉक क्लाइम्बिंग वाला सीन आज भी रोंगटे खड़े कर देता है।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

02. ‘मिशन इम्पॉसिबल 3’: ब्रिज अटैक सीन जैकेट
जेजे अब्राहम के निर्देशन में रिलीज हुई इस फिल्म में फ्रेंचाइजी के बेसट खलनायकों को कास्ट किया गया था। लेकिन फिल्म में ब्रिज पर फिल्माया गया अटैक सीन उस दौर की हॉलीवुड फिल्मों के यादगार एक्शन सीक्वेंस में शुमार होता है। इसके अलावा एक जम्प सीन भी है जो बहुत ज्यादा चर्चा में रहा था।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

03. इम्पॉसिबल’: घोस्ट प्रोटोकॉल- बुर्ज खलीफा सीन
इस फिल्म में दुबई की फेमस बुर्ज खलीफा इमारत पर फिल्माया गया टॉम का एक्शन सीन आज भी दर्शकों को नाखून चबाने पर मजबूर कर देता है। लोग आज भी इसपर चर्चा करते हैैं कि इस सीन को कैसे फिल्माया गया होगा। दुनिया की इस सबसे ऊंची बिल्डिंग पर टॉम ने बिना किसी बॉडी-डबल के किया था। यह टॉम की फ्रेंचाइजी के प्रति समर्पण की एकझलक मात्र है।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

04. ‘मिशन इम्पॉसिबल’: रोग नेशन- एयरक्राफ्ट सीन
सीरीज की चौथी फिल्म में शुरुआती ओपनिंग सीन ममें ही टॉम एक उड़ते मालवाहक प्लेन में बाहर लटके नजर आते हैं। यह सीन उन्होंने खुद किया था और इस सीन में उनके शरीर पर पडऩे वाले तेज हवा के दबाव को आसानी से देखा जा सकता है।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

05. ‘मिशन इम्पॉसिबल’: फालआउट- द हालो जम्प सीन
इस फिल्म में टॉम क्रूज और हेनरी कॉॅवैल (डीसी के सुपरमैन) ने एक प्लेन से हॉॅलो जम्प (हाई एल्टीट्यूड लो ओपनिंग) जम्प सीन किया था। यह तकनीक आमतौपर पर आर्मी में इस्तेमाल की जाती है जहां, सैनिक प्लेन से हवा में कूदते हैं और तेजी से जमीन की ओर गिरते समय बहुत नीचे आने पर पैराशूट खोलते हैं। यह सीन भी फिल्म का बहुत खतरनाक स्टंट था।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

06. ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’: स्पेस में फिल्माया एक्शन सीन
सीरीज की अगली फिल्म में ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ में चर्चा है कि स्टंट्स का बार और ऊंचा उठाते हुए इस बार टॉम ने अअमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की मदद से जीरो ग्रेविटी में एक स्पेस फाइट सीन फिल्माया है। अगर यह सच निकलता है तो टॉम ऐसा करने वाले सिनेमा इतिहास के पहले एकटर और उनकी फिल्म ऐसा करने वाली पहली फिल्म होगी। गौरतलब है कि अब तक ऐसे सीन स्टूडियो में ही ग्रीन या ब्लू क्रोमा स्क्रीन के सामने परफॉॅर्म किए जाते रहे हैं जिन्हें बाद में सीजीआइ (CGI or कम्प्यूटर जेनेरेटेड इमेज) वीफएफएक्स (VFX) की मदद से बिल्कुल वास्तविक बना दिया जाता है।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ के लिए दिन-रात एक किए
टॉम क्रूज अगले साल अपनी जासूसी सीरीज ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। टॉम ने कोरोना काल में अलग-अलग देशों में वास्तविक लोकेशन पर शूट कर फिल्म तय वक्त पर पूरी कर ली है। टॉॅम ने बताया कि शूटिंग दोबारा शुरू करने का फैसला लिया तो बहुत दबाव थाा। लेकिन सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया। सप्ताह के सातों दिन काम किया।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

दो अभिनेताओं के लिए सिर्फ एक मेकअप आर्टिस्ट रखाए होटल में कोई रूम सर्विस नहीं रखी। खुद ड्राइव कर शूटिंग लोकेशन तक पहुंचते, शूटिंग करते और वापस पांच लोगों के लिए खास तौर से बनाए पॉड में कैद हो जाते। हमने वायरस को दूर रखने की हर संभव कोशिश की। सेट इतने बड़े थे कि एक्शन सीक्वेंस फिल्माने के लिए बॉडी डबल और कू्र मेंबर्स को बार-बार रिहर्सल करनी पड़ रही थी। लेकिन तय कर लिया था कि शूटिंग वक्त पर ही पूरी करेंगे। बार-बार लोगों की घुसपैठ से भी काम बहुत डिस्टर्ब हुआ। फिल्म 27 मई, 2022 को रिलीज होगी।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ में हो सकती है देरी
स्पाइ-एक्शन थ्रिलर ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी की सातवीं कड़ी की शूटिंग तो पूरी कर ली गई है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते महीनों तक फिल्म की शूटिंग नहीं हो सकी थी। प्रोडक्शन हाउस पैरामाउंट पिक्चर्स ने पहले इस हिट फ्रेंचाइजी की भी शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद शुरू करने की योजना बनाई थी। लेकिन अब इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। कारण- टॉक क्रूज 1986 में आई अपनी एक्शन-थ्रिलर ‘टॉप गन’ के सीक्वल के प्रमोशन में जुट गए हैं। वे इसके बाद ही ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’की शूटिंग करने के मूड में हैं। ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ को नवंबर, 2022 में रिलीज करने का निर्णय किया गया है।

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के 25 साल पूरे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj