Arunachal Pradesh: Iflu Spread Schools of Itanagar Closed for a Week | न बारिश न बाढ़, इस बीमारी के कारण 25 से 29 तारीख तक बंद की गई स्कूल, सरकार का आदेश जारी

नई दिल्लीPublished: Jul 24, 2023 10:46:10 pm
School Closed: बारिश और बाढ़ से इतर एक संक्रामक बीमारी के कारण स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर ने पत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि 25-29 जुलाई तक नर्सरी से क्लास-8 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
न बारिश न बाढ़, इस बीमारी के कारण 25 से 29 तारीख तक बंद की गई स्कूल
School Closed: बीते कुछ हफ्तों से देश के अलग-अलग राज्यों में मानसूनी बारिश भारी तबाही मचा रहा है। बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में पहाड़ दरकने की घटनाएं तो मैदानी इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। आलम यह है कि बारिश और बाढ़ के कारण कई इलाकों में जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है। बाढ़ और बारिश के कारण के कई राज्यों के अलग-अलग जिलों में बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है। स्थानीय प्रशासन ने बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ऐहतियातन स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। बात सोमवार 25 जुलाई की करें तो महाराष्ट्र के रायगढ़, कर्नाटक के शिवमोग्गा, केरल के वायनाड, कन्नूर सहित अलग-अलग जिलों में बारिश के कारण स्कूल बंद रहे। लेकिन स्कूल बंदी का एक दूसरा मामला दूसरे कारण से भी सामने आया है।