माचिया सफारी पार्क में टाइगर था बाडे़ में, फिर अचानक घुसे दो युवक, फिर जो हुआ…आप खुद ही देख लीजिए

Last Updated:February 11, 2025, 09:00 IST
Machia Safari Park jodhpur Tiger Viral Video: सोशल मीडिया पर माचिया सफारी पार्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अचानक से दो शख्स टाइगर के बाड़े में पहुंच जाते हैं, और टाइगर भी वहां मौजूद होता है, देखिए वीड…और पढ़ेंX
माचिया सफारी पार्क में सुरक्षा में बड़ी चूक
हाइलाइट्स
माचिया सफारी पार्क में दो युवक टाइगर के बाड़े में घुसे.वीडियो में सुरक्षा में लापरवाही साफ नजर आई.प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठे.
जोधपुर:- माचिया बायोलॉजिकल पार्क में सुरक्षा में चूक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक टाइगर के बाडे़ के अंदर घुसकर टाइगर को परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से अचानक सफेद शर्ट में युवक टाइगर के पिंजरे के पास आता है और उसको परेशान करता हुआ टाइगर को उकसाने का काम कर रहा है. इस तरह से दो युवकों का माचिया बायोलॉजिकल पार्क में बने टाइगर के बाडे़ में घुसने का वीडियो, साफ तौर पर यह बयां कर रहा है कि किस तरह से सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर गंभीर नहीं हैं. उसी के चलते बडे़ मजे से यह युवक इस तरह से टाइगर को परेशान करते नजर आ रहे हैं.
सुरक्षा में बड़ी लापरवाहीवीडियो में दिख रहा है कि युवक बिना किसी डर के टाइगर के बाड़े में घुसकर मस्ती कर रहे हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर लापरवाह हैं. इससे पहले भी माचिया बायोलॉजिकल पार्क से इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें सुरक्षा संबंधी खामियां उजागर हुई थीं.
क्या इन युवकों पर होगी कार्रवाईहालांकि लोकल 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, मगर इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खडे होते हैं, कि आखिर माचिया प्रशासन कर क्या कर रहा है. क्योंकि पहले भी जू के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें कई बार तो शेर के पिंजरे में गिरने जैसे मामले भी सामने आए हैं. अब देखना होगा कि इस वीडियो के बाद किस प्रकार से कार्रवाई की जाती है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 08:57 IST
homeajab-gajab
बाड़े में बैठा था टाइगर, घुस गए दो युवक, माचिया सफारी पार्क का ये वीडियो वायरल