IND vs AUS 3rd Test: भारत का पहला टारगेट 246 रन… रोहित ब्रिगेड के लिए किसने बताया प्लान

नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में रोहित ब्रिगेड की हालत खराब नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहली पारी में 445 रन का बड़ा स्कोर बनाया है. इसके जवाब में भारत ने 22 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. ऐसे में भारत के लिए पहला टारगेट क्या होना चाहिए. सुनील गावस्कर इस सवाल का सीधा जवाब देते हैं- 246 रन. गावस्कर ने यह जवाब क्यों दिया और मैच में यह कितना फर्क डाल सकता है. आइए समझते हैं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 445 रन पर आउट किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) ने शानदार शतक लगाए. इन दोनों बैटर्स ने 241 रन की साझेदारी कर मैच का पलड़ा अपनी टीम के पक्ष में किया. एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेल अपनी टीम को 400 के पार पहुंचाया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 6 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए.
IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी खुश नहीं! कॉमेंट्री बॉक्स में दिग्गज नाराज, टीम इंडिया में चल क्या रहा है?
IND vs AUS 3rd Test Day 3 LIVE Score: कोहली भी लौटे पवेलियन, बारिश की वजह से खेल रुका
ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने 4 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल और 6 रन पर शुभमन गिल का विकेट गंवाया. जब टीम का स्कोर 22 रन था, तब विराट कोहली भी चलते बने. बारिश आने के चलते इसी स्कोर पर लंचब्रेक ले लिया गया. ब्रेक के दौरान सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने मैच में भारत की संभावनाओं पर बात की.
सुनील गावस्कर ने कहा कि अभी यह मैच काफी बचा है. भारत को अभी जीत के बारे में नहीं सोचना चाहिए. भारत का पहला टारगेट 246 रन होना चाहिए ताकि फॉलोऑन टाला जा सके. वैसे तो भारत को फॉलोऑन देने से पहले ऑस्ट्रेलिया 10-15 बार सोचेगा, लेकिन टीम इंडिया को इसका मौका ही नहीं देना चाहिए.
बैटिंग की मजबूती पर पूछे ग सवाल गावस्कर ने यह भी कहा कि उन्हें भारतीय टीम से अभी पूरी उम्मीद है. केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा अच्छे शॉट खेल सकते हैं, चाहे वो ओपन करें या मिडिल ऑर्डर में खेलें. ऐसे में कोई वजह नहीं कि टीम अच्छा स्कोर नहीं बना सकती.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Sunil gavaskar, Team india
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 09:35 IST