Bihar Politics ex deputy cm Sushil Modi said political gate not permanent close | बिहार में सियासी हलचल के बीच सुशील मोदी का आया बयान, बोले – राजनीति में दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते

नई दिल्लीPublished: Jan 26, 2024 03:51:21 pm
Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजनीति में दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते हैं। अगर दरवाजा बंद है तो खुल भी सकते हैं।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा जा रहा है कि वो एनडीए के साथ आ सकते हैं। वहीं बिहार भाजपा नेताओं को कल दिल्ली बुलाया गया था। बता दें कि जेडीयू की ओर से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि बिहार की राजनीति से संबंध रखने वाले कई दिग्गज नेताओं का इस पर बयान सामने आया है। नीतीश कुमार के खास बताए जाने वाले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीति में दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते हैं। अगर दरवाजा बंद है तो खुल भी सकते हैं। राजनीति संभावनाओं का खेल है, कुछ भी हो सकता है।