पिता SDM, बेटा पढ़ लिखकर बना IPS अफसर, अब हो गया ऐसा, नहीं थम रहे आंसू!

UPSC 2023 Toppers, IPS Harshvardhan Singh Accident: अभी पिछले साल की ही तो बात है एसडीएम पिता के बेटे का यूपीएससी में सेलेक्शन होते ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया था. घर परिवार से लेकर रिश्तेदारों तक में उसकी सफलता की गूंज हो गई थी. वह प्रशासनिक अधिकारियों की होने वाली ट्रेनिंग भी अब पूरा कर चुका था. अब वह आईपीएस बन चुका था. जल्द ही सहायक पुलिस अधीक्षक की पोस्ट पर ज्वाइन करना था, लेकिन एक हादसे ने यह सबकुछ छीन लिया. सारी मेहनत, सारी खुशियों पर पानी फिर गया. अब एसडीएम पिता का आईपीएस बेटा इस दुनिया में ही नहीं रहा, जिन आंखों में सफलता की चमक थी. अब उन्हीं आंखों से आंसूओं की धार थमने का नाम नहीं ले रही.
IPS Story: यह कहानी है प्रोबेशनरी आईपीएस अफसर हर्षवर्धन सिंह (IPS Harshavardhan Singh) की. हर्षबर्धन ने वर्ष 2023 की यूपीएससी परीक्षा पास की. अब उन्हें कर्नाटक कैडर का आईपीएस नियुक्त किया गया था. वह ट्रेनिंग पूरा करने के बाद अपनी पहली पोस्टिंग ज्वाइन करने ही जा रहे थे कि इसी बीच कार हादसे में उनकी जान चली गई. कर्नाटक जिले के हासन में कार का टायर फटने से हुए रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. इसकी खबर ने उनके घर वालों को सदमे में डाल दिया.
Bihar News: बिहार का है हर्षवर्धन का परिवारआईपीएस हर्षवर्धन सिंह का परिवार मूल रूप से बिहार का है. उनका गांव फतेपुर सहरसा जिले में आता है. उनके पिता अखिलेश सिंह मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एसडीएम हैं. इसलिए पूरा परिवार यही रहता है. हर्षवर्धन सिंह दो भाई हैं. दोनों में हर्षवर्धन बड़े थे. उनके छोटे भाई आदित्य वर्धन सिंह हैं. आदित्य वर्धन ने आईआईटी से बीटेक किया है और अब वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करते हैं.
Success Story: MA, LLB वाले ने किया ऐसा काम, जो बड़े-बड़े सोच भी नहीं सकते
UPSC Exam 2022: पहली बार में पास की UPSC परीक्षाहर्षवर्धन ने पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उसके बाद वर्ष 2022-23 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सविर्सेज परीक्षा दी. हर्षवर्धन ने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास कर लिया. यूपीएससी परीक्षा में उनकी रैंक 153वीं थी, जिसके बाद वह आईपीएस के लिए सेलेक्ट हुए. वह वर्ष 2023 बैच के आईपीएस बन गए. उनको कर्नाटक कैडर मिला था. उन्हें सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में कर्नाटक के हासन में ज्वाइन करना था. ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग के लिए ही वह जा रहे थे कि रास्ते में गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण कार पेड़ और मकान से टकरा गई, जिसकी वजह से उन्हें बहुत चोटें आई. राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई. इस तरह आईपीएस बनकर परिवार का नाम रौशन करने वाला एक चिराग हमेशा के लिए बूझ गया. माता पिता से लेकर परिवार के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
IIT Placement: गजब का कॉलेज! किसी को चार करोड़ का पैकेज, किसी को मिली एक करोड़ की नौकरी
Tags: IPS Officer, IPS officers, Mp news, UPSC, Upsc exam, Upsc result, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 10:01 IST