Special train: यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी,भगत की कोठी से दानापुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आज से शुरू

जोधपुर. दीपावली और छठ पूजा के मद्देनज़र यूपी व बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को चौथे ट्रिप के लिए जोधपुर के भगत की कोठी से रवाना होगी. जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन नंबर 04813, भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, भगत की कोठी से बुधवार 22 अक्टूबर शाम को निकलकल दूसरे दिन शाम 5.15 बजे दानापुर पहुंच जाएगी, और वापसी में ट्रेन 04814, दानापुर से गुरुवार 23 अक्टूबर की शाम 6.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
23 स्टेशनों पर ट्रेन का होगा ठहरावट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 16 स्लीपर और 4 जनरल डिब्बे होंगे, तथा यह आवागमन में गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
त्योहार पर घर लौटने वालों को बड़ी राहतइस ट्रेन के संचालन से दीपावली और छठ पर अपने घर लौटने वाले प्रवासी यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों के लिए जोधपुर सहित मारवाड़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. नियमित ट्रेनों में सीटें फुल होने के कारण यात्रियों को स्पेशल ट्रेन का बेसब्री से इंतजार रहता है. रेलवे द्वारा इस अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलने से लोगों को त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने का अवसर मिलेगा.
यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के किए विशेष प्रबंधरेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे समय से पहले स्टेशन पहुंचें और आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा करें. त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त सुरक्षा और साफ़-सफाई के भी विशेष प्रबंध किए हैं. खानपान, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.



