woman claims Salim Durani’s wife:Fact-check: भीख मांग रही महिला क्या पूर्व भारतीय क्रिकेटर की पत्नी है? क्या है वायरल वीडियो का सच

Last Updated:December 18, 2025, 16:20 IST
woman claims Salim Durani’s wife:सलीम दुर्रानी इनदिनों चर्चा में हैं. भारत के इस पूर्व क्रिकेटर का निधन दो साल पहले हो गया था. उनकी चर्चा की वजह एक बुजुर्ग महिला है जो ये दावा कर रही है कि भारतीय क्रिकेटर ने उनसे शादी की थी. महिला के मुताबिक वह दुबई में एक एयरलाइन कंपनी चलाती थी और उसने अपना अधिकतर समय मुंबई में बिताया है.
बुजुर्ग महिला सलीम दुर्रानी की पत्नी बता रही है.
नई दिल्ली. सलीम दुर्रानी भारत के जाने माने क्रिकेटर थे. वह दर्शकों की डिमांड पर छक्का लगाते थे. बताया जाता है कि जब स्टेडियम में बैठकर लड़कियां दुर्रानी को देखकर ‘वी वॉन्ट सिक्सर’ का नारा लगाती थीं, तब भारत का यह हैंड्सम क्रिकेटर उनकी ओर अगली ही गेंद को सिक्स के लिए भेज देता था. दो साल पहले इस दिग्गज क्रिकेटर का निधन हो गया था.दुर्रानी इस समय चर्चा में हैं. उनकी सुर्खियों में आने की वजह एक बुजुर्ग महिला है जो खुद को भारत के इस पूर्व क्रिकेटर की वाइफ बता रही है. महिला की माली हालत ठीक नहीं है और उसे मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा गया है. इस महिला का दावा है कि उसने दुर्रानी से शादी की थी और उनके साथ मैच के समय वो उसम समय राजा महराजाओं से मिला करती थी. महिला का कहना है कि वह दुबई में एक एयरलाइन कंपनी चलाती थी.
बेलापुर मेट्रो स्टेशन मुंबइ के बाहर बेहद कमजोर हालत में मिली इस महिला ने सलीम दुर्रानी (Salim Durani) के बारे में अपने बयानों से सबका ध्यान खींचा है. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘महिला की पहचान रेखा श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वीडियो में उसने बताया कि वह दुबई में लग्जरी लाइफ जीती थी और एक एयरलाइन कंपनी चलाती थी. महिला ने वीडियो में आरोप लगाया कि उसकी जिंदगी में एक दुखद मोड़ आया, जिससे वह आर्थिक रूप से बर्बाद हो गई.
बुजुर्ग महिला सलीम दुर्रानी की पत्नी बता रही है.
खुद को सलीम दुर्रानी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियोरेखा श्रीवास्त ने यह भी बताया कि 2023 में जिन सलीम दुर्रानी का निधन हुआ था, वे पूरे देश में क्रिकेट खेलते थे. महिला ने बताया कि जब दुर्रानी खेलते थे, तो उनकी मुलाकात कई जानी-मानी हस्तियों से हुई थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका अपना बंगला था, लेकिन उन्हें सब कुछ बेचना पड़ा. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
किस्मत आपको कहां से कहां पहुंचा देती है यह एक बड़ा उदाहरण है आपके सामने देश के मशहूर क्रिकेटर सलीम दुर्रानी की पत्नी रेखा श्रीवास्तव…जो कभी बड़े-बड़े बंगलो में रही दुबई में एयरलाइंस चलाई उनके पति देश के बड़े क्रिकेटर थे आज दर-दर की ठोकरे खा रही है pic.twitter.com/y4Rw2tTGy4



