‘एक बिहारी सौ पे भारी…’ पवन सिंह के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, यूट्यूब पर लाया भूचाल, 2 दिन में इतने मिलियन व्यूज!

नई दिल्ली: पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वह बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में बिजी हैं, लेकिन फैंस से जुड़े रहने के लिए भोजपुरी फिल्मों और गानों पर भी काम कर रहे हैं. इस बीच, उन्होंने अपना एक नया भोजपुरी गाना ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ रिलीज किया, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. रिलीज के महज दो दिन में इस गाने ने चार मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ यूट्यूब के म्यूजिक ट्रेडिंग चार्ट में टॉप 3 में शामिल हो गया. इस गाने में पवन सिंह का राउडी अंदाज देखने को मिल रहा है. म्यूजिक वीडियो में एक्शन और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण है. गाने की शुरुआत में पवन सिंह पर कुछ गुंडे हमला करने की कोशिश करते हैं, जिन्हें वह लात-घूंसों से सबक सिखाते नजर आते हैं. गाने में उनके साथ रूबा खान नजर आ रही हैं. दोनों का रोमांटिक अंदाज शानदार है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
‘एक बिहारी सौ पे भारी…’ पवन सिंह के नए गाने ने उड़ाया गर्दा



