Entertainment
Shah Rukh Khan on Dunki Release date | ‘डंकी की रिलीज डेट तो फिक्स है…’ शाहरुख ने क्या प्रभास को दी क्लैश की चुनौती?

मुंबईPublished: Sep 28, 2023 02:07:04 pm
Shah Rukh Khan on Dunki Release date: किसी एक फिल्म की रिलीज डेट बदलने की चर्चाओं के बीच शाहरुख का ये बयान आया है।
शाहरुख खान (बांये), और प्रभास।
Shah Rukh Khan on Dunki Release date: इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ रिलीज हो रही है। हाल ही में प्रभास के लीड रोल वाली ‘सालार’ को भी मेकर्स ने क्रिसमस पर रिलीज करने का संकेत दिया है। इसके बाद दोनों स्टार्स की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश की चर्चा है। इस बीच दोनों में से किसी एक फिल्म की रिलीज डेट बदलने की भी बातें शुरू हो गई। इस सबके बीच शाहरुख ने साफ कर दिया है कि ‘डंकी’ की रिलीज डेट में कोई चेंज नहीं होने वाला है।