For the convenience of passengers, operation of 02 pairs of Mahakumbh Mela special train services, know when it will operate.

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 11, 2025, 17:14 IST
जोधपुर रेल मंडल ने कुंभ मेले के लिए 2 जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया है, जिससे यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी. X
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
कृष्ण कुमार गौर/जोधपुर. कुंभ जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए जोधपुर रेल मंडल ने एक विशेष तोहफा देते हुए, वहां तक पहुंचने की राह को ओर भी आसान बना दिया है. यात्रियों की सुविधा के लिए अब 2 जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल रेल सेवाओ का संचालन शुरू कर दिया है. रेलवे की ओर से महाकुंभ मेले 2025 के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलीपुत्र-भगत की कोठी (जोधपुर) और जोधपुर-पाटलीपुत्र-जोधपुर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है. इससे यात्रियों को अब कुंभ जाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा.
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार:–गाड़ी संख्या 04813, भगत की कोठी (जोधपुर) – पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा, दिनांक 05.02.25 को भगत की कोठी से 16.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04814, पाटलीपुत्र – भगत की कोठी (जोधपुर) महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा, दिनांक 07.02.25 को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, बडी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां और दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 15 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बे सहित कुल 23 डिब्बे होंगे.
जोधपुर-पाटलीपुत्र- जोधपुर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04815, जोधपुर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा, दिनांक 22.02.25 को जोधपुर से 16.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04816, पाटलीपुत्र-जोधपुर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा, दिनांक 24.02.25 को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में गोटन, मेडता रोड, डेगाना, बडी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इतने डिब्बों से होगा संचालनइस रेलसेवा में 02 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बे सहित कुल 24 डिब्बे होंगे.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 17:14 IST
homerajasthan
महाकुंभ मेला स्पेशल: 2 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन, जानें टाइम टेबल