राजस्थान में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में मंत्री और मुख्यमंत्री

Last Updated:April 29, 2025, 15:38 IST
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज जयपुर में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, जयपुर मेट्रो, अमृत मिशन 2.0 और प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा हुई….और पढ़ें
समीक्षा बैठक के दौरान केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व अधिकारी.
नई दिल्ली. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, जयपुर मेट्रो, अमृत मिशन 2.0 और प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा हुई. साथ ही मेट्रो फेस 2 प्रोजेक्ट पर जोर दिया गया. इस अवसर पर केन्द्र सरकार और राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, जयपुर मेट्रो रेल, अमृत मिशन 2.0 जैसे केन्द्र द्वारा वित्तपोषित राजस्थान के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना के विकास, विस्तार और वित्तीय मॉडल की समीक्षा की.
भजन लाल शर्मा ने कहा कि मेट्रो फेज-2 परियोजना एवं अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं में व्यय एवं लागत का उचित आकलन किया जाए, जिससे वित्तीय संसाधनों के समुचित उपयोग के साथ-साथ जन सामान्य को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
शर्मा ने कहा कि राजस्थान ऐतिहासिक राज्य है, यह राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है. केन्द्र के सहयोग से शहरी विकास के लिए यहां महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने जन सामान्य की भविष्य की जरूरतों एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने एवं उन पर अमल करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान अधिकारियों ने सभी महत्वपूर्ण शहरी विकास प्रोजेक्ट के संबंध में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में प्रेजेंंटेशन दिए.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 15:38 IST
homerajasthan
मेट्रो फेज-2 प्रोजेक्ट से लोगों को राहत देने की तैयारी, सरकार करेगी मदद