Crude oil crosses 86, relief continues in petrol and diesel | कच्चा तेल 86 डॉलर पार, पेट्रोल-डीजल में राहत जारी
जयपुरPublished: Apr 15, 2023 09:08:39 am
कच्चे तेल की कीमत में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। इसकी कीमत 86 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई है।
कच्चा तेल 86 डॉलर पार, पेट्रोल-डीजल में राहत जारी
Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमत में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। इसकी कीमत 86 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई है। पेट्रोल-डीजल की दरों में अंतिम परिवर्तन पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी उतार.चढ़ाव के बाद भी तेल कंपनियों ने इनके दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया। तेल कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। तेल कंपनियों ने एक अप्रेल को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 92 रुपए की कटौती की है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।