Pushkar Mela 2025: राजस्थान की संस्कृति और यादगार शॉपिंग के लिए पुष्कर मेले में जा रहे है, तो ये चीजें जरूर खरीदे

Last Updated:October 26, 2025, 14:21 IST
Pushkar Mela 2025: राजस्थान का पुष्कर मेला न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि पारंपरिक शॉपिंग, गुलाबों की खुशबू और रंगीन लोकसंस्कृति का अद्भुत अनुभव भी देता है. यहां आपको राजस्थानी आभूषण, बंधेज और लहरिया वस्त्र, हस्तशिल्प की नक्काशीदार मूर्तियां, ऊंटों और घोड़ों की सजावट जैसी चीज़ें मिलेंगी, जो आपके सफर को यादगार बना देंगी.

राजस्थान का पुष्कर मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि शॉपिंग प्रेमियों के लिए भी किसी स्वर्ग से कम नहीं है. हर साल यहां देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं और इस मेले की रौनक में खो जाते हैं, अगर आप भी पुष्कर मेले की सैर करने जा रहे हैं, तो यहां की इन खास चीज़ों को जरूर खरीदें.

पुष्कर अपने गुलाबों के लिए भी जाना जाता है, अगर आप मेले में आ रहे हैं, तो यहां से गुलाब जल, गुलाब की अगरबत्ती, गुलकंद, गुलाब साबुन और गुलाब इत्र जरूर खरीदें. इनकी खुशबू आपके साथ पुष्कर की महक को लंबे समय तक जीवित रखेगी.

पुष्कर मेला पारंपरिक राजस्थानी आभूषणों के लिए मशहूर है, यहां की दुकानों पर आपको सुंदर गहने, कांच की चूड़ियां, जुमके, बिछुए, पायल और पारंपरिक राजस्थानी हार मिल जाएंगे. ये आभूषण न सिर्फ सुंदर होते हैं, बल्कि राजस्थान की लोकसंस्कृति का प्रतीक भी हैं.

यहां की रंग-बिरंगी दुकानों पर मिलने वाले बंधेज, लहरिया और कढ़ाईदार वस्त्र पर्यटकों को खूब भाते हैं. महिलाएं खास तौर पर यहां से पारंपरिक दुपट्टे, राजस्थानी घाघरा-चोली और पुरुष पगड़ी या साफा खरीदना पसंद करती हैं.

पुष्कर मेले में घूमते हुए आपको राजस्थानी पेंटिंग्स, मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की नक्काशीदार मूर्तियां और लोककला से सजे शोपीस देखने को मिलेंगे, ये आपके घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ पुष्कर की याद भी दिलाते रहेंगे.

पुष्कर मेला ऊंटों और घोड़ों के व्यापार के लिए मशहूर है, यहां आपको खूबसूरत ऊंटों की साज-सज्जा से जुड़ी वस्तुएं मिलेंगी — जैसे झालरें, घंटियां, रंग-बिरंगे काठी-कपड़े और हस्तनिर्मित रस्सियां. ये सजावटी वस्तुएं घर की शोभा बढ़ाने के लिए भी शानदार ऑप्शन हैं.

पुष्कर मेला केवल घूमने की जगह नहीं, बल्कि राजस्थान की जीवंत संस्कृति को महसूस करने का अवसर है. यहां से कुछ यादगार चीजें लेकर जाना आपके सफर को खास बना देगा और हर बार उन्हें देखकर आपको पुष्कर की रंगीन यादें ताजा होंगी.
First Published :
October 26, 2025, 14:21 IST
homerajasthan
पुष्कर मेला: एक ही जगह मिलेगा गुलाब, आभूषण और राजस्थानी वस्त्र



