Religion
Shardiya Navratri six day maa katyayani puja vidhi mata katyayani mantra | Shardiya Navratri Day 6: नवरात्रि के छठें दिन मां कात्यायनी की ऐसे करें पूजा, ये हैं माता के प्रिय मंत्र

भोपालPublished: Oct 19, 2023 10:30:53 pm
शारदीय नवरात्रि के छठें दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि माता कात्यायनी की पूजा से कुंआरी कन्याओं के विवाह की बाधा दूर होती है तो आइये जानते हैं माता कात्यायनी की पूजा विधि और मंत्र
मां कात्यायनी का स्वरूप
मां कात्यायनी की सवारी शेर है। इनके सिर पर मुकुट सुशोभित है। माता की चार भुजाएं हैं। माना जाता है कि मां के इस स्वरूप की पूजा अर्चना से विवाह में आ रही परेशानी दूर हो जाती है।