The Weather In The State Is Dry, Will Have To Wait For The Rains – प्रदेश में मौसम शुष्क, बरसात के लिए करना होगा इंतजार

जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क
बरसात के लिए करना होगा 18 तक इंतजार

जयपुर, 12 अगस्त
राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदला हुआ है। पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है जिससे दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 अगस्त तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है। बारिश की गतिविधियां भी न के बराबर होंगी। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के साथ ही कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बीते 48 घंटे में प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। इससे गर्मी और उमस बढऩा तय है। गुरुवार को जयपुर का दिन का तापमान 34.2 डिग्री रहा वहीं सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर का 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.0 25.0
जयपुर 34.2 25.4
कोटा 33.6 25.5
डबोक 31.4 24.0
बाड़मेर 37.7 26.2
जैसलमेर 37.4 24.4
जोधपुर 35.2 27.6
बीकानेर 38.4 27.1
चूरू 39.4 24.7
श्रीगंगानगर 40.2 29.4
भीलवाड़ा 32.4 23.4
वनस्थली 34.2 25.4
अलवर 35.0 26.4
पिलानी 37.0 25.5
सीकर 34.2 23.0
चित्तौडगढ़़ 33.3 23.7
फलौदी 38.2 28.0
सवाई माधोपुर 34.6 25.6
धौलपुर 34.1 26.5
करौली 35.2
नागौर 35.8 26.0
टोंक 34.7 25.7
बूंदी 33.4 25.3