WPL 2025: जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी यूपी वॉरियर्स, RCB से मुकाबला, आज होगी आमने सामने

Last Updated:March 08, 2025, 09:09 IST
UP Warriorz Women vs Royal Challengers Bangalore Women: टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी यूपी वारियर्स शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच में जीत के साथ महिला प्रीमियर लीग के इस सत्र से विदा …और पढ़ें
जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी यूपी वॉरियर्स.
नई दिल्ली. टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी यूपी वारियर्स शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच में जीत के साथ महिला प्रीमियर लीग (WPL) के इस सत्र से विदा लेना चाहेगी और इसके लिये मध्यक्रम में उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. यूपी की टीम ने कई मौके गंवाये और एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही हैं. मैच आज 8 मार्च को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
सात मैचों में महज चार अंक के साथ वह तालिका में सबसे नीचे है और तकनीकी दौर पर ही दौड़ में बनी हुई है. गत चैम्पियन आरसीबी के लिये भी यह सत्र कठिन रहा और उसके छह मैचों में चार ही अंक है . वह लगातार चार मैचों में हार झेल चुकी है. वैसे उनके पास अभी एक मैच और है जिससे प्लेआफ की उम्मीदें बनी हुई है. स्मृति मंधाना की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी.
पिछले मैच में सुपर ओवर में मिली हार की यादें अभी भी ताजा है और उनका लक्ष्य बदला चुकता करने का भी होगा. यूपी की टीम बार बार के बदलावों से उबर नहीं सकी और उसका बल्लेबाजी क्रम स्थिर नहीं हो पाया है. पिछले तीन मैचों में शीर्षक्रम में काफी बदलाव किये गए. उन्होंने कम से कम एक विदेशी बल्लेबाज से पारी का आगाज कराया लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
दूसरी ओर आरसीबी ने लगातार दो जीत के साथ शुरूआत की थी लेकिन उसके बाद लय से भटक गई. बेंगलुरू में टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी. कप्तान मंधाना को उम्मीद होगी कि जगह बदलने से किस्मत भी बदलेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), कनिका आहूजा, एकता बिष्ट, चार्ली डीन, किम गार्थ, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर ग्राहम, वीजे जोशीथा, सब्बिनेनी मेघना, नज़हत परवीन, जगरावी पवार, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, स्नेह राणा, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेरेहम, डैनी व्याट-हॉज
यूपी वारियर्स की टीम: दीप्ति शर्मा (कप्तान), अंजलि सरवानी, चमारी अथापथु, उमा छेत्री, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, पूनम खेमनार, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, दिनेश वृंदा
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 08, 2025, 09:09 IST
homecricket
WPL 2025: जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी यूपी वॉरियर्स, RCB से मुकाबला