दिल्ली कैपिटल्स टीम में कोरोना का मामला, ट्विटर पर उठी IPL को कैंसिल करने की मांग

नई दिल्ली. आईपीएल के 15वें सीजन में कोरोना की सेंधमारी हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरी टीम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. दिल्ली की टीम को सोमवार को पुणे के लिए रवाना होना था, लेकिन ऐन वक्त पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के कोराना संक्रमित होने के बाद इस यात्रा को रोक दिया गया. दिल्ली की टीम इस समय मुंबई के होटल में क्वारंटीन है. अब दो दिनों तक इन खिलाड़ियों का डोर टू डोर कोरोना टेस्ट होगा.
हालांकि कुछ दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. दिल्ली के खेमे में कोरोना की एंट्री की खबर सुनते ही सोशल मीडिया ट्विटर पर Cancel IPL ट्रेंड कर रहा है.
VIDEO: रवींद्र जडेजा को आया गुस्सा…अपने ही खिलाड़ी को दिखाई आंख, टोपी उतारी और फिर…
मिचेल मार्श की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव लेकिन RT-PCR नेगेटिव, अब दिल्ली-पंजाब मैच होगा या नहीं?
लोग ट्विटर पर लगातार मीम्स शेयर कर रहे हैं. इससे पहले पिछले साल यानी 2014 में आईपीएल में कोरोना का केस आने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. उस समय भारत में 29 मैच खेले गए थे.
आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में आयोजित कराया गया था. भारत में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई ने तब 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात में सफलतापूर्व संपन्न कराया था.
इस समय भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. मौजूदा सीजन की बात करें तो इस आईपीएल में रविवार रात को आईपीएल का 29वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हरा दिया. गुजरात की टीम 8 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर है. सीएसके की यह छह मैचों में पांचवीं हार थी. सीएसके पॉइंट टेबल में नौंवे स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Mitchell Marsh