प्यार की चाह में सरहद पार पहुंचा था ये दीवाना, आशिकी की कायम की मिसाल, गाना देख आप भी तारीफ में पढ़ेंगे कसीदें

साल 2004 में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर-जारा’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म के गानों ने तो इतिहास ही रच दिया था.खासतौर पर फिल्म का गाना ‘आया तेरे दर पर दीवाना’ जो शाहरुख खान और प्रीति जिंटा पर फिल्माया गया है. इस गाने में फिल्म के सबसे रोमांटिक और यादगार सीन फिल्माए गए हैं. गाने में वीर (शाहरुख) अपनी जारा (प्रीति) के प्यार को पाने के लिए सरहद पार दूसरे मुल्क पहुंच जाता है और दरगाह में सरेआम सबके सामने अपने प्यार का इजहार कर देता है. प्यार के लिए वीर अपना सारा जीवन बर्बाद कर देता है. इस रोल में उन्होंने आशिकी की नई मिसाल कायम की थी.फिल्म का यह गाना इस गाने के बोल आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
प्यार की चाह में सरहद पार पहुंचा था ये दीवाना, आशिकी की कायम की मिसाल



