‘यूपी 77’ के खिलाफ गैंगस्टर की पत्नी ने दायर की याचिका, मेकर्स पर लगाए ये आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Last Updated:December 23, 2025, 20:43 IST
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और ‘UP 77’ के मेकर्स को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस ऋचा दुबे की याचिका पर जारी हुआ है, जिसमें उन्होंने विकास दुबे पर बनी वेब सीरीज को बिना परमिशन और सनसनीखेज तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है. ऋषा कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी हैं. विकास दुबे की पिछले साल मुठभेड़ में मौत हुई थी.
ख़बरें फटाफट
वेब सीरीज ‘यूपी 77’ का पोस्टर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @vikramkochhar)
मुंबई. दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार और अपकमिंग वेब सीरीज ‘UP 77’ के मेकर्स को नोटिस जारी किया. यह नोटिस उस याचिका के बाद जारी हुआ है, जिसमें मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने वेब सीरीज की रिलीज रोकने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि यह सीरीज, जो 25 दिसंबर को वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. विकास दुबे की जिंदगी पर आधारित है और इसमें मानहानिकारक और सनसनीखेज कंटेंट दिखाया गया है.
जस्टिस सचिन दत्ता ने ऋचा दुबे की याचिका पर संज्ञान लिया, जिसमें कहा गया है कि सीरीज में उनके दिवंगत पति के जीवन से जुड़े फैक्ट्स बिना अनुमति के दिखाए गए हैं और उनकी प्राइवेट और मैरिड लाइफ में भी दखल दिया गया है. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार के लिए तय की है.
बता दें, वेब सीरीज ‘UP 77’ का मुख्य किरदार विकास दुबे है. विकास 10 जुलाई 2020 को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. वह उत्तर प्रदेश में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी था. पुलिस के मुताबिक, उज्जैन से कानपुर ले जाते वक्त गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई थी.
View this post on Instagram



