Fire In Low Floor Bus In Jaipur – चलती लो-फ्लोर बस में लगी आग, दस मिनट में धू-धू कर जल गई बस, देखें वीडियो

महेश नगर थाना इलाके में रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर शनिवार रात लो फ्लोर बस में आग लग गई। आग लगने से कुछ देर में ही बस जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई।
जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर शनिवार रात लो फ्लोर बस में आग लग गई। आग लगने से कुछ देर में ही बस जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। आग इतनी तेज थी कि दस मिनट में ही पूरी बस धू-धू कर जल गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
जानकारी के मुताबिक रात आठ बजे रूट नंबर सात की बस खिरणी फाटक से ट्रांसपोर्ट नगर के लिए रवाना हुई। बस गुर्जर की थड़ी से होते हुए रिद्धी-सिद्धी सर्कल की तरफ जा रही थी। इसी बीच एक बाइक सवार ने ड्राइवर को बताया कि बस में आगे नीचे की तरफ आग लग गई है। सूचना पाकर ड्राइवर ने बस रोकी। बस के गेट खुले थे, ऐसे में सवारियों को तुरंत नीचे उतारा गया।
इस दौरान बस में करीब 27 सवारियां थी। 20 पटवारी परीक्षा के परीक्षार्थी थे, वहीं सात सामान्य सवारियां थी। सवारियों को उतारकर ड्राइवर बड़ी मुश्किल से उतरा। महज पांच मिनट में बस ने आग पकड़ ली और दस मिनट में बस धू-धकर जल उठी। आग इतनी अधिक थी कि ड्राइवर बस में रखे अग्निशमन यंत्र तक भी नहीं पहुंच पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर ड्राइवर एक-दो मिनट और देरी करता तो शायद आग की चपेट में आ जाता। इस दौरान ट्रैफिक को रोक दिया गया।