इंडिगो क्राइसिस के बीच दिल्ली से गुजरात और मुंबई से हरियाणा जाना हुआ आसान, स्पेशल ट्रेन चलेंगी

नई दिल्ली. इंडिगो क्राइसिस के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दिल्ली से गुजरात और मुंबई से हरियाणा के विभिन्न शहरों के बीच चलेंगी. रेलवे ने ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. यात्रियों से अपील की है कि सुविधाजनक सफर के लिए स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन कराएं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेन नंबर 09497, साबरमती-दिल्ली त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 व 29 दिसम्बर 2025 को (10 ट्रिप) साबरमती से प्रत्येक बुध व शुक्र को 22.55 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 09.05 बजे आगमन व 09.15 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09498, दिल्ली-साबरमती त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सर्विस 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 व 30 दिसम्बर को (10 ट्रिप) दिल्ली से प्रत्येक मंगल, गुरू व शनि को 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 01.30 बजे पहुंचेगी व 01.40 बजे चलकर 12.20 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं., अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाडी, गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी.
मुंबई से कौन सी ट्रेन
ट्रेन नंबर 09001, मुम्बई सेट्रल-भिवानी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सर्विस 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 दिसम्बर 2025 को (07 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से प्रत्येक मंगल व शुक्र को 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07.20 बजे पहुंचेगी व 07.30 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे भिवानी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09002, भिवानी-मुम्बई सेट्रल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सर्विस 10, 13, 17, 20, 24, 27 व 31 दिसम्बर को (07 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक बुध व शनि को 14.35 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.15 बजे पहुंचेगी और 21.25 बजे चलकर अगले दिन 16.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेनों में एसी और नॉन एसी कोच होंगे.



