पाली का यह जगह है खतरनाक, यहां भूलकर भी नहीं रखें कदम, वरना हो जाएगा ऐसा हाल

Last Updated:May 14, 2025, 16:48 IST
पाली जिले के अंदर खुले नाले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें लोगो का खूब गुस्सा भी निकल रहा है कि आखिर इस तरह खुले नाले क्यो छोड दिए जाते है जो लोगो की जान का खतरा बने हुए है.X
पाली में खुले नाले
खुले नाले किस तरह से हादसों का कारण बनते है उसका जीता जागता उदाहरण आपको इस वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखने को मिल रहा होगा कि किस तरह से इस खुले नाले में एक व्यक्ति गिर जाता है जिससे उसे काफी चोट लग जाती है. पाली जिले के अंदर खुले नाले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जिसमें लोगो का खूब गुस्सा भी निकल रहा है कि आखिर इस तरह खुले नाले क्यो छोड दिए जाते है जो लोगो की जान का खतरा बने हुए है. इस वीडियो में आप देखिए कैसे यह व्यक्ति अंदर अचानक से गिर जाता है बाद में कोशिश करता है खुद ही बाहर आने की. इस वीडियो को वायरल करने के साथ ही लोग नगर निगम से इस नाले को ढकने की मांग भी कर रहे है यदि कोई बच्चा इसमें गिर जाता है तो उसकी जान भी जा सकती है.
अतिक्रमण तो हटाया मगर नाले बंद करना भूल गया नगर निगमनगर निगम की ओर से पाली के सूरज पोल में नालों की सफाई से लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी. कार्यवाही के दौरान दुकानों के बाहर बनी चौतरियों को तो हटा दिया गया लेकिन तीन दिन बाद भी खुले नालों को ढकने की दिशा में किसी प्रकार का काम नही किया गया जिसके कारण नगर निगम की यह लापरवाही अब लोगो पर भारी पड रही है. आमजन की जान इससे जोखिम में है.
पूर्व में हो चुका हादसाइससे पहले भी पुराना बस स्टेण्ड क्षेत्र में एक पूर्व नगर परिषद सभापति खुले नाले में गिरकर चोटिल हो चुके है. बारिश का मौसम नजदीक है ऐसे में खुले नालों को ढकने की कार्यवाही नही की गई तो हादसो की संख्या और बढ सकती है. शहर वासी नगर निगम से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Pali,Pali,Rajasthan
homerajasthan
खुले नाले बने हादसों का कारण, सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति गिरा, जानें वजह