Indian Navy में नौकरी की भरमार, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 112000 पाएं सैलरी

Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. इसके लिए नौसेना ने सामान्य केंद्रीय सेवा समूह ‘बी (एनजी), सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह ‘सी’, फायरमैन, फायर इंजन चालक, ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, कुक और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए भर्तियां निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
भारतीय नैसेना के इस भर्ती के लिए जरिए कुल 741 पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे 2 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
भारतीय नौसेना में इन पदों पर होगी बहालीसामान्य केंद्रीय सेवा समूह ‘बी (एनजी)- 33 पदसामान्य केंद्रीय सेवा, समूह ‘सी’- 2 पदफायरमैन- 444 पदफायर इंजन ड्राइवर- 58 पदट्रेड्समैन मेट- 161 पदपेस्ट कंट्रोल वर्कर- 18 पदकुक- 9 पदमल्टी टास्किंग स्टाफ- 16 पदकुल- 741 पद
भारतीय नौसेना में नौकरी पाने की आयु सीमाचार्जमैन (गोला-बारूद कार्यशाला), चार्जमैन (फैक्ट्री)- 18 वर्ष से 25 वर्षचार्जमैन (मैकेनिक), वैज्ञानिक सहायक- 30 वर्षड्राफ्ट्समैन (निर्माण)- 18 वर्ष से 25 वर्षफायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर- 18 वर्ष से 27 वर्षट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, रसोइया, मल्टी टास्किंग स्टाफ (मंत्रिस्तरीय) 18 वर्ष से 25 वर्ष
भारतीय नौसेना में ऐसे मिलती है नौकरीभारतीय नौसेना के जरिए भरे जाने वाले पदों पर उम्मीदवारों का चयन आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन टेस्ट और उसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
भारतीय नौसेना में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्कभारतीय नौसेना के इन पदों के लिए जो भी आवेदन कर रहे हैं, उन्हे आवेदन शुल्क के तौर पर नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, RuPay क्रेडिट, डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से 295 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं महिला, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग या भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को इस शुल्क से छूट दी गई है.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकIndian Navy Recruitment 2024 NotificationIndian Navy Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
भारतीय नौसेना में मिलेगी सैलरीसामान्य केंद्रीय सेवा समूह ‘बी’ (एनजी)- 35400 रुपये से 112400 रुपयेसामान्य केंद्रीय सेवा, समूह ‘सी’- 25500 रुपये से 81100 रुपयेफायरमैन- 19900 रुपये से 63200 रुपयेफायर इंजन ड्राइवर- 21700 रुपये से 69100 रुपयेट्रेड्समैन मेट- 18000 रुपये से 56900 रुपयेपेस्ट कंट्रोल वर्कर- 18000 रुपये से 56900 रुपयेकुक- 19900 रुपये से 63200 रुपयेमल्टी टास्किंग स्टाफ- 18000 रुपये से 56900 रुपये
ये भी पढ़ें…ऑटो ड्राइवर के बेटे का कमाल, बिना कोचिंग क्रैक किया जेईई, अब कर रहा है यहां से पढ़ाईCRPF में अधिकारी बनने का गोल्डन चांस, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, 70000 है मंथली सैलरी
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian navy, Indian Navy Recruitment, Jobs
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 19:09 IST