18 करोड़ से बदलेगी सीकर रेलवे स्टेशन की तस्वीर, संस्कृति और कलाकृतियों का दिखेगा अनूठा संगम

सीकर: अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत सीकर रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन कार्य तेजी से किया जा रहा है. जयपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, सितंबर तक फुटओवर ब्रिज और लिफ्ट निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद स्टेशन भवन और प्रवेश द्वारों पर शेखावाटी की लोककलाकृतियों को उकेरा जाएगा, जिससे स्टेशन को एक हैरिटेज लुक मिलेगा.
इस प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन पर 18.11 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक यात्री सुविधाएं, वाहन पार्किंग, डोरमेटरी, वेटिंग रूम, प्लेटफार्म शेल्टर, पार्सल रूम, क्लॉक रूम, सर्कुलेटिंग एरिया, और बुकिंग ऑफिस जैसी सुविधाओं का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज और दो लिफ्टों का कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा.
हर दिन 5000 से ज्यादा यात्री करते है सफरसीकर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन पांच हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं. यहां से प्रमुख ट्रेनों में सैनिक एक्सप्रेस, बीकानेर-बांद्रा ट्रेन, गंगानगर से बांद्रा अरावली स्पेशल शामिल हैं. सीकर रेलवे स्टेशन की स्थापना 1920-21 में जयपुर के महाराजा सवाई माधोसिंह द्वारा की गई थी, और 1942 में इसे जंक्शन का दर्जा दिया गया था. स्टेशन का रिनोवेशन कार्य पूरा होने के बाद, यह न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, बल्कि शेखावाटी की संस्कृति का प्रतीक भी बनेगा.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 15:13 IST