Aditya Vision शेयर: 5 साल में 1 लाख से 2.14 करोड़ का फायदा

Last Updated:September 28, 2025, 15:49 IST
Aditya Vision Limited ने 5 साल में निवेशकों को ₹1 लाख से ₹2.14 करोड़ का रिटर्न दिया, बिहार झारखंड में इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल में अग्रणी है, 182 स्टोर और मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ.
ख़बरें फटाफट
कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से बिहार-झारखंड में फैला हुआ है.
नई दिल्ली. सोचिए अगर 5 साल पहले आपने ₹1 लाख Aditya Vision Limited (आदित्य विजन लिमिटेड) के शेयरों में लगाया होता. आज वही निवेश लगभग ₹2.14 करोड़ में बदल गया होता. हां, यही हाल है इस छोटे कैप कंपनी का, जो बिहार और झारखंड में इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल की दुनिया में तेजी से अपनी पकड़ बना रही है. 26 सितंबर 2025 को शेयर 571 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन के 559.25 रुपये से 2.10 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल यह स्टॉक निवेशकों को 14.67 प्रतिशत का फायदा दे चुका है और 52 हफ्तों के उच्चतम मूल्य 587 रुपये की तुलना में अब 2.72 प्रतिशत कम पर ट्रेड कर रहा है.
Aditya Vision सिर्फ कीमतों की वजह से चर्चा में नहीं है. यह कंपनी बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट शेयर रखती है और झारखंड की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर बन चुकी है. कंपनी का फोकस “संबंध भरोसे का” है, यानी ग्राहक के साथ भरोसेमंद और मजबूत संबंध बनाना. यही वजह है कि ग्राहक इसे पसंद करते हैं और स्टोर लगातार बढ़ रहे हैं.
विस्तार की कहानी
Q1 FY26 में कंपनी ने चार नए स्टोर खोले और जुलाई में तीन और जोड़े, जिससे कुल स्टोर संख्या 182 हो गई. FY26 में 25–30 नए स्टोर खोलने का लक्ष्य है ताकि साल के अंत तक 200 से ज्यादा स्टोर पूरे उत्तर भारत में फैल सकें. राज्यवार वितरण देखें तो बिहार में 113 स्टोर हैं, उत्तर प्रदेश में 36 और झारखंड में 30. राजस्व में बिहार का योगदान 76 प्रतिशत, यूपी का 13 प्रतिशत और झारखंड का 11 प्रतिशत है. मध्य और पश्चिमी यूपी में विस्तार और चौथी तिमाही में छत्तीसगढ़ में प्रवेश की योजना भी है.
वित्तीय मजबूती
कंपनी ने Q1 FY26 में 150 करोड़ रुपये का इन्वेंट्री कम किया और शॉर्ट-टर्म बोर्रोइंग 278 करोड़ से घटाकर 115 करोड़ रुपये कर दिया. राजस्व 940 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 889 करोड़ रुपये से 5.7 प्रतिशत अधिक है.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट 90 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट 55 करोड़ रुपये. EPS 4.29 रुपये पर पहुंचा. पिछले पांच साल में राजस्व और नेट प्रॉफिट क्रमशः 23 प्रतिशत और 51 प्रतिशत CAGR से बढ़े हैं. ROCE 19.1 प्रतिशत और ROE 20.3 प्रतिशत, जबकि डेब्ट-टू-इक्विटी अनुपात 0.82x है.
निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है
Aditya Vision Limited का स्टॉक सिर्फ रिटर्न ही नहीं दे रहा, बल्कि बाजार में मजबूत पकड़ और विस्तार की रणनीति दिखा रहा है. तेजी से बढ़ती बिक्री, वित्तीय मजबूती और नए स्टोर खोलने की योजना इसे छोटे और मिड-कैप निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 28, 2025, 15:33 IST
homebusiness
5 साल में ₹1 लाख से ₹2 करोड़ तक, बिहार की कंपनी ने निवेशकों के सपने कर दिए सच