ऐसे भी रहम दिल होते हैं पुलिसवाले…सफाईकर्मी की पत्नी को बनाया बहन, फिर निभाया यह बड़ा ‘फर्ज’

Last Updated:April 12, 2025, 12:41 IST
Mayra News : कोटा के अयाना थाने से दिल को सुकुन पहुंचाने वाली कहानी सामने आई है. यहां पुलिसकर्मियों ने थाने के सफाई कर्मचारी की पत्नी को बहन बनाकर उसकी बेटी की शादी में मायरा (भात) भरकर अनूठी मिसाल पेश की है.
सफाईकर्मी के बेटी की शादी में मायरे की रस्म पूरी करते थाने के थानाधिकारी.
हाइलाइट्स
पुलिसकर्मियों ने सफाईकर्मी की पत्नी को बहन बनाया.बेटी की शादी में 51 हजार रुपये और गिफ्ट दिए.कोटा के अयाना थाने की दिल छू लेने वाली कहानी.
कोटा. कोटा जिले से दिल को छू लेने वाली भावुक कहानी सामने आई है. यहां एक थाने के पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिसकर्मियों ने थाने में सफाई करने वाले कर्मचारी की पत्नी को अपनी बहन बना लिया. बाद में उसकी बेटी की शादी में मायरा (भात) भरकर आर्थिक संबल प्रदान किया. थाने के थानेदार समेत सभी पुलिसकर्मी सफाईकर्मी की पत्नी के भाई के बनकर शादी में पहुंचे. वहां उन्होंने मुंहबोली बहन को चुनरी ओढ़ाई और 51 हजार रुपये का नेग भरा तथा गिफ्ट भेंट किए.
दिल को सुकून पहुंचाने वाली यह रियल स्टोरी कोटा के अयाना थाना में सामने आई है. यहां आयाना का कमलेश लंबे समय से थाने में साफ सफाई का करता है. कमेलश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. शुक्रवार को कमलेश की बेटी की शादी थी. कमलेश ने पूरे थाने को शादी में आमंत्रित किया था. कमलेश की सेवा भावना और उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए थाने में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों ने उसकी बिटिया की शादी में उसका सहयोग करने की ठानी.
‘बीरो भात भरण न आयो…’ वीरांगना की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला , निभाया 6 साल पुराना वचन
पूरा थाना स्टाफ पहुंचा शादी समारोह मेंबस फिर क्या था सभी ने मिलकर प्लान बनाया कि वे कमलेश की बेटी की शादी में मायरा भरेंगे. सभी ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार रुपये एकत्रित किए. देखते ही देखते हजारों रुपये एकत्र हो गए. बाद में उन रुपयों से उन्होंने कमलेश की पत्नी के लिए चुनरी और साड़ी समेत अन्य गिफ्ट खरीदे. फिर शुक्रवार को सभी पुलिसकर्मी थानाप्रभारी उम्मेद सिंह के नेृतत्व में कमेलश के घर पहुंचे. शादी में पूरे थाना स्टाफ को देखकर लोग हैरान रह गए.
चुनरी ओढ़ाई और 51 हजार रुपये गिफ्ट किएबाद में थानाप्रभारी और पुलिसकर्मियों ने वहां मायरे की रस्म पूरी की. थानाप्रभारी ने कमेलश की पत्नी को चुनरी ओढ़ाई. कमलेश को भी कपड़े गिफ्ट किए. अन्य उपहारों के साथ ही 51 हजार रुपये भेंट किए. पुलिसकर्मियों का यह रूप देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए. लोगों ने पुलिसकर्मियों के इस कदम की जमकर प्रशंसा की. राजस्थान में इससे पहले भी अन्य थानों के पुलिसकर्मी कुक और सफाईकर्मियों के बच्चों की शादी में इसी तरह मायरा भरकर उनकी आर्थिक मदद कर चुके हैं.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 12:39 IST
homerajasthan
ऐसे भी रहम दिल होते हैं पुलिसवाले…सफाईकर्मी की पत्नी को बनाया बहन, फिर…