177500 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो संस्कृति मंत्रालय में तुरंत करें अप्लाई, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

Culture Ministry Recruitment 2024: संस्कृति मंत्रालय में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो संस्कृति मंत्रालय में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. इसके लिए मंत्रालय ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुकी है.
संस्कृति मंत्रालय के इस भर्ती के माध्यम से कुल 67 पदों पर बहाली की जानी है. अगर आप भी यहां काम करने के इच्छुक हैं, तो 13 जून तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को मंथली अच्छी सैलरी भी दी जाती है.
संस्कृति मंत्रालय में नौकरी पाने की योग्यताउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पुरातत्व में मास्टर डिग्री, भारतीय इतिहास में मास्टर डिग्री (प्राचीन भारतीय इतिहास या मध्यकालीन भारतीय इतिहास), एंथ्रोपोलॉजी में मास्टर डिग्री या भूविज्ञान में मास्टर डिग्री (प्लीस्टोसीन भूविज्ञान) के साथ कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
संस्कृति मंत्रालय में आवेदन करने की आयुसीमासंस्कृति मंत्रालय के इन पदों पर भर्ती के लिए आयु मानदंड नीचे दिए गए हैंयूआर कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्षएससी और एसटी कैटेगरियों के लिए अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्षओबीसी कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा- 38 वर्षयहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकCulture Ministry Recruitment 2024 नोटिफिकेशनCulture Ministry Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
संस्कृति मंत्रालय में चयन होने पर मिलने वाली सैलरीसंस्कृति मंत्रालय के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन होने पर सैलरी के तौर पर मैट्रिक्स के लेवल 10 (56100-177500 रुपये) में मासिक भुगतान किया जाएगा. इसके साथ अन्य भत्ते भी लागू हैं.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 07:32 IST