राजस्थान में कोरोना संक्रमित साढ़े 5 हजार पार, जयपुर में सर्वाधिक मिले, जानें अन्य जिलों का हाल | Rajasthan Corona Cases Update: 5660 new cases Found

Rajasthan Corona Cases Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के केस थम नहीं रहे है। रविवार को यहां 5660 नए केस मिले है। इस संक्रमण की वजह से एक मौत भी हुई है।
जयपुर
Published: January 09, 2022 08:58:13 pm
Rajasthan Corona Cases Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के केस थम नहीं रहे है। रविवार को यहां 5660 नए केस मिले है। इस संक्रमण की वजह से एक मौत भी हुई है। जयपुर जिले में सर्वाधिक संक्रमित मिले है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। यहां एक दिन पहले की तुलना में 1552 केस ज्यादा मिले है। यहां जयपुर जिले में 2377 केस मिले है। दूसरी लहर के बाद यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

उदयपुर के सवीना स्थित सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते लोगों की भीड़। फोटोः प्रमोद सोनी
इसके अलावा जोधपुर जिले में 600, अलवर जिले में 364, उदयपुर जिले में 312, बीकानेर में 237, कोटा जिले में 209, भरतपुर में 200, भीलवाड़ा में 166, चित्तौडगढ़़ में 146, अजमेर जिले में 130, दौसा में 109, पाली में 105, सवाईमाधोपुर में 90, सीकर में 79. सिरोही में 53, चूरू में 68, नागौर में 49, टोंक-डूंगरपुर में 46-46, प्रतापगढ़ में 44, बाड़मेर में 40. बांसवाड़ा में 36, श्रीगंगानगर, झलावाड़ में 30, हनुमानगढ़ में 26, धौलपुर में 17, जैसलमेर में 16. झुंझुनूं,बूंदी में 11, राजसमंद में 9, बारां, जालौर में 2 संक्रमित मिले है। करौली जिले में राहत है। यहां एक भी संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में कुल संक्रमित बढ़कर 976177 हो गए है। इससे अबतक 8972 मौत हो चुकी है। वर्तमान में 19 हजार 467 एक्टिव केस है।
जयपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। नया खेड़ा निवासी को पेट संबंधी दिक्कत होने पर परिजनों ने रामबाग स्थित एक निजी अस्पताल में 8 जनवरी को सुबह भर्ती कराया। शाम करीब छह बजे उसकी मौत हो गई। कोरोना जांच में वह संक्रमित पाया गया।
अगली खबर