phed water supply | सांगानेर-15 दिन में जलापूर्ति बहाल नहीं हुई तो शीर्ष इंजीनियरों का घेराव,देखें इस विडियो में
जयपुरPublished: Jun 15, 2023 11:26:39 pm
पार्षद ने दिया जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन
जयपुर।
सांगानेर के कई इलाकों में महीनों से पानी की सप्लाई बेपटरी है। आए दिन लोग जलदाय इंजीनियरर्स का घेराव कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में पेयजल समस्याएं जस के तस बनी हुई है। गुरुवार को सांगानेर की दादाबाड़ी सेवा बस्ती और राणा बस्ती में पेयजल समस्याओं से त्रस्त लोग पार्षद गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में सांगानेर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पहुंचें और 15 दिन में पेयजल समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिशासी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि तय समय में पेयजल समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो विभाग के शीर्ष इंजीनियर्स का उनके कार्यालयों में ही घेराव करने किया जाएगा।
सांगानेर कस्बे की लाखों की आबादी पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है। हाल ऐसे हैं कि लोगों को टैंकरों के सहारे अपनी पेयजल जरूरतों पूरी करना मजबूरी हो गया है। लोग जलदाय इंजीनियरो को और नियंत्रण कक्ष में अपनी पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए फोन करते हैं। लेकिन उनको केवल एक ही जबाव आपकी समस्या दर्ज कर ली गई है। जल्द ही इसका समाधान कर देंगे। लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद भी लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान नहीं होता है। ऐसे में सांगानेर के लोगों का जलदाय इंजीनियरों के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।