हेमा मालिनी ने बिना फीस मीरा फिल्म में निभाया अहम किरदार

Last Updated:October 16, 2025, 04:01 IST
साल 1979 में हेमा मालिनी ने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसमें विनोद खन्ना लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की बजट काफी कम था. एक वक्त पर आकर तो बजट के चलते फिल्म अधर में लटक गई थी. फिर हेमा मालिनी ने बिना फीस लिए फिल्म में काम किया था.
नई दिल्ली. हेमा मालिनी ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. लेकिन साल 1979 में उन्होंने एक ऐसा रोल निभाया था, जिसमें इससे पहले वह कभी नजर नहीं आई थीं. इस फिल्म में हेमा ने बिना फीस लिए काम किया था.
हेमा मालिनी ने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. एक समय था जब मेकर्स के बीच उन्हें कास्ट करने की होड़ लगी रहती थी. इतना ही नहीं वह अपने दौर की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. आज यानी 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी का बर्थडे है. इस खास मौके पर जानते हैं उनकी इस फिल्म के बारे में.
हेमा मालिनी को जहां लोग मुंहमांगी फीस दिया करते थे, वही साल 1979 में उन्होंने बिना फीस लिए फिल्म ‘मीरा’ में काम किया था. गुलजार के निर्देशन में बनी ये फिल्म प्रेमजी ने प्रोड्यूस की थी. जो काफी समय से हेमा के साथ काम करना चाहते थे.
प्रेमजी को हर बार हेमा किसी न किसी वजह से मना कर दिया करती थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप कोई पौराणिक एवं भक्ति की कोई यानी मीरा पर फिल्म बनाएंगे तो मैं आपकी फिल्म में जरूर काम करूंगी. हेमा मालिनी के कहने पर ही उन्होंने ये फिल्म बनाई थी.
इस फिल्म में हेमा मालिनी के अपोजिट विनोद खन्ना नजर आए थे. इस फिल्म के लिए मेकर्स के लिए हीरो को चुनना भी बड़ी चुनौती बन गया था. उन्हें फिल्म में कास्ट करने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
प्रेमजी जी जब इस फिल्म पर काम कर रहे थे तो एक वक्त में आकर फिल्म बजट पर आकर रुक गई थी. हेमा मालिनी को जैसे ही पता चला कि उन्होंने प्रेम जी के से कहा कि ये फिल्म में भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम, आस्था और श्रद्धा के लिए कर रही हूं. मैं इसके लिए फीस चार्ज नहीं करूंगी. आप श्रद्धा से जो भी मुझे दोगे मैं रख लूंगी.
गौरतलब है कि चार दशक के सिने करियर में लगभग 150 फिल्मों में काम कर चुकीं हेमा ने अपने करियर में ‘सीता और गीता’, ‘प्रेम नगर’, ‘अमीर गरीब’, ‘शोले’, ‘महबूबा’, ‘चरस’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि इस फिल्म के बनने तक फिल्म पर अच्छा खासा पैसा खर्च हो चुका था. मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि फिल्म रिलीज होने के बाद जरूर मुनाफा कमाएगी. लेकिन अफसोस ‘मीरा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 16, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
विनोद खन्ना की वो फिल्म, हेमा मालिनी ने किया था बिना फीस लिए काम