Sports
2 players who are younger than Virat Kohli in age but playing in Road Safety World Series abul hasan abhimanyu mithun | 2 खिलाड़ी जो उम्र में विराट कोहली से छोटे लेकिन खेल रहे हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

1) अभिमन्यु मिथुन:भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन अभी मात्र 32 साल के ही हैं और वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेल रहे हैं। वह विराट कोहली से लगभग डेढ़ साल छोटे हैं लेकिन फिर भी उन्हें संन्यास लेकर यह टूर्नामेंट खेलना पड़ रहा है। वह इंडिया लीजेंड का हिस्सा है। मिथुन भारत के लिए 4 टेस्ट, 5 ओडीआई मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश 9 और 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 16 आईपीएल मुकाबले में मिथुन ने कुल 7 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें
टी-20 क्रिकेट में कौन है बेहतर संजू सैमसन या ऋषभ पंत?
2) अबुल हसन:बांग्लादेश के पूर्व बॉलिंग ऑल राउंडर अबुल हसन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने के लिए मजबूर है। बता दें कि अब उनकी उम्र अभी मात्र 30 साल 1 महीने और 9 दिन की है और वह विराट कोहली से लगभग 3 साल छोटे हैं। वह बांग्लादेश लीजेंड्स का हिस्सा है। हसन बांग्लादेश के लिए 3 टेस्ट, 7 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup 2022: बांग्लादेश ने इस धुरंदर खिलाडी को किया टीम से बाहर