Amrit Ratna 2024: कविता कृष्णमूर्ति को एल. सुब्रमण्यम ने किया था प्रपोज, 4-5 महीने में हुई थी चट मंगनी-पट ब्याह

नई दिल्ली. Amrit Ratna 2024: देश के नंबर 1 न्यूज चैनल न्यूज18 इंडिया का विशेष कार्यक्रम ‘अमृत रत्न’ सम्मान 2024 (Amrit Ratna Honour 2024) एक बार फिर हो रहा है. अमृत रत्न का उद्देश्य उन भारतीयों को सम्मानित करना है जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है. अमृत रत्न सम्मान से डॉ. एल सुब्रमण्यम और उनकी पत्नी कविता कृष्णमूर्ति को सम्मानित किया गया. सम्मान से पहले एल. सुब्रमण्यम ने अपने वायलिन वादन से लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, कविता कृष्णमूर्ति ने भी अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत लिया.
न्यूज 18 अमृत रत्न सम्मान में कविता कृष्णमूर्ति और एल सुब्रमण्यण दोनों ने अपनी पहली मुलाकात और शादी के बारे में खुलासा किया. एल सुब्रमण्यम ने इवेंट में कहा कि वह एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे थे. उन्होंने कविता की आवाज को एक वॉर्नर ब्रदर के साथ मिलकर ‘ग्लोबल फ्यूजन’ नाम के इवेंट पर काम कर रहे थे. इसी क्रम में उन्हें बॉलीवुड के कुछ सिंगर्स की आवाज सुननी थी. इसी में उन्होंने कविता कृष्णमूर्ति की आवाज सुनी.
बाद में, एल. सुब्रमण्यम ने अपने अपनी एक फिल्म में गाने के लिए बुलाया. वह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे. उन्होंने पूरी कंडिशन बताई और उन्हें गाने के लिए कहा. कविता ने 15वीं बार में वो गाना उनके मुताबिक गाया. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के प्रति अलग फीलिंग आई. सुब्रमण्य ने कहा, “कविता के गाने में फीलिंग्स थी. सॉउल थी. वह गाने से बढ़कर थी.”
एल सुब्रमण्यम को इस दौरान कविता कृष्णमूर्ति को लेकर फीलिंग आई. जबकि कविता ने प्रण लिया था कि वह शादी नहीं करेंगी. आजीवन कुंवारी रहेंगी. कविता ने बताया कि उन्हें एल सुब्रमण्यम से मिलकर अलग फीलिंग का अहसास हुआ. लेकिन वह खुद से प्रपोज नहीं करना चाहती थीं. वह चाहती थीं कि सुब्रमण्यम ही उन्हें प्रपोज करें. ऐसा हुआ भी.
कविता कृष्णमूर्ति ने कहा, “इन्होंने प्रपोज किया तो मैं तैयार हो गई. 4-5 महीने में प्रपोज और शादी हो गई.” एल सुब्रमण्यम ने बताया कि प्रपोज के बाद शादी के बारे में कांजी शंकराचार्य से शादी की डेट लेनी थी. उनका कहना था कि शादी अभी नहीं कर पाएंगे, तो कभी नहीं हो पाएगी. कविता विदेश में थीं. फिर उन्हें बुलाया गया और शादी हुई. और इसी साल शादी को 25 साल पूरे हो गए. दोनों ने 1999 में शादी की थी.
Tags: Bollywood news, Folk Singer
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 12:14 IST