पवन सिंह को ‘हो बड़े वाले राजपूत…’ क्यों कह रहे लोग, पढ़िये एक से बढ़कर एक कमेंट, पत्नी के कुंभ स्नान पर की थी टिप्पणी

Last Updated:February 26, 2025, 20:36 IST
Actor Pawan Singh News: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने महाकुंभ में पति पवन सिंह की तस्वीर के साथ स्नान किया, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चा और ट्रोलिंग शुरू हो गई. पवन सिंह की टिप्पणी ने विवाद और बढ़ा दिया और पवन…और पढ़ें
पत्नी ज्योति सिंह ने फोटो के साथ लगाई डुबकी तो पवन सिंह के कमेंट पर सोशल मीडिया में बवाल.
हाइलाइट्स
अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति का कुंभ स्नान वायरल, सोशल मीडिया पर हंगामा.पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के कुंभ स्नान पर सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरलोग पवन सिंह को ट्रोल कर रहे , जबकि पत्नी ज्योति सिंह चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
पटना. महाकुंभ का समापन महा शिवरात्रि के दिन हो चुका है. जिन लोगों ने कुंभ स्नान किया वह भी और जो कुंभ नहीं जा पाए वह भी, इसकी चर्चा लगातार अभी भी किये जा रहे हैं. इसी के साथ एक और चर्चा बिहार के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की महाकुंभ में स्नान को लेकर है. उन्होंने जब कुंभ स्नान किया था तब उन्होंने अपने पति पवन सिंह की तस्वीर लेकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी. एक पत्नी का पति के प्रति यह प्रेम और भक्ति भाव का यह वाकया सोशल मीडिया में वायरल हो गया. बीते 23 फरवरी की यह घटना सोशल मीडिया में अभी वायरल हो रही है. हालांकि, इसके पीछे की वजह स्वयं पवन सिंह भी हैं. दरअसल, पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह की संगम में डुबकी की बात पर सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखकर टिप्पणी की जिस पर हंगामा मचा हुआ है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और पवन सिंह को काफी लोग ट्रोल भी कर रहे हैं.
दरअसल, पवन सिंह ने मोबाइल देखते हुए अपनी एक तो तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा कि, ”लगता है आज के समय में किसी-किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है. आगे क्या बोलूं शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा. जय श्री राम!”पवन सिंह की इस छोटी सी टिप्पणीको लेकर दो तरह की बातें सोशल मीडिया में चल रही है. एक तो यह कि पवन सिंह ने अपनी पत्नी पर तंज किया है क्योंकि उनका अपनी पत्नी से अलगाव है और पवन सिंह ने उनके कुंभ स्नान को एक तरह से तमाशा कहा है. लेकिन, वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के भक्ति भाव से आह्लादित हैं, लेकिन सोशल मीडिया में उन पर किए जा रहे कॉमेंट से परेशान हैं, और इसलिए उन्होंने टिप्पणी की है. बहरहाल, पवन सिंह की बातों से यह स्पष्ट तो नहीं हो पाया कि उन्होंने किस संदर्भ में यह टिप्पणी की, लेकिन उनके कमेंट पर लोग लगातार उनको ट्रोल कर रहे हैं.ट्रोल की भाषा भी बहुत ही अलग तरह की है, जिसे आप आगे पढ़िये.
@TweetsVishwa नाम से एक यूजर ने लिखा, लगता है आज के युग में लोगों के लिए शादी भी मजाक बन गया है.आगे क्या बोलूं? सुन नहीं पाओगे. @ChapraZila नाम से यूजर ने लिखा, अपना क्यों नहीं लेते है आप? अपनी पत्नी को इस हाल में छोड़ देना कहा तक सही है.@Aashutosh56780 नाम से यूजर ने लिखा, यह आप क्यों नहीं समझ सकते हैं आप जिससे शादी किए हैं उसका साथ क्यों नहीं निभाते हैं, उसको छोड़ क्यों रखे हैं. यदि आपकी बहन होती और आपका जीजा छोड़ दिया होता तो आपकी फीलिंग कैसी होती? आपके घर में भी आपकी मां है, बहन है, औरत की कदर करना सीखिये आप एक स्टार हैं, समाज को क्या मैसेज जाएगा?@NGargavnsham नाम से यूजर ने लिखा, गायक बहुत अच्छे हों लेकिन इंसान दो कौड़ी के हो. जब साथ नहीं रहना था तो शादी क्यों किए? किसी को तकलीफ देकर खुश नहीं रह सकते हो. आखिरी सांस तक सभी कर्मो का हिसाब होगा, रामायण पढ़ लिजिए, गीता पढ़ लीजिए.@Ptiwari20042 नाम से यूजर ने लिखा, आप दोनों लोग साथ क्यों नहीं रहते हैं? ज्योति जी से गलती हुई है तो एक बार माफ करके अपना लीजिए. ज्योति जी का आपके प्रति श्रद्धा,प्रेम है जो आपके तस्वीर के साथ कुंभ में स्नान किया है.@Ethicalgiant नाम से यूजर ने लिखा, भाई साहब कितना शादी कीजियेगा?? गजब शक्ति है आपमें. शादी नहीं मने मजाक हो रहा है पब्लिक को बता दीजिए कितनी शादी करने की इच्छाशक्ति है? शक्ति का घमंड नहीं कीजिए सब क्षणिक है.या देवी जो करते, उस देवी में एक आपकी पत्नी भी है. गजब शादी शौक है आपमें. @abhisheklagma नाम से यूजर ने लिखा, आप से बेहतर ही है वो महिला जो निभा रही, लेकिन आप एक निष्कृष्ट इंसान हो बने फिरते हो बड़े वाले राजपूत.. लेकिन राजपूत वाली हरकत खुद के अंदर है नहीं. भगवान राम का नाम ले रहे हो, लेकिन भगवान राम से कुछ सीखे नहीं. जय श्री राम लिख देने से पवित्र नहीं हो जाओगे!
पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं ज्योति सिहबता दें कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. ज्योति सिंह भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की दूसरी पत्नी है. उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह थी. दोनों की शादी 2014 में हुई थी. शादी के करीब एक साल बाद नीलम सिंह ने आत्महत्या कर ली. नीलम सिंह की मौत के बाद भी पवन सिंह पर कई गंभीर सवाल उठे थे. जिसके बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. लेकिन, कुछ सालों के बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. ज्योति सिंह ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों को फिर एक साथ देखा गया. ज्योति ने पवन सिंह के खूब प्रचार किया.
चुनाव लड़ने वाली हैं ज्योति सिंहज्योति सिंह कुछ दिनों पहले खुद भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. काराकाट संसदीय क्षेत्र में वे लगातार जनसंपर्क अभियान में भी लगी हैं. हालांकि उन्होंने अभी ये क्लीयर नहीं किया है कि वे किस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली है.
First Published :
February 26, 2025, 20:36 IST
homebihar
पवन सिंह को ‘हो बड़े वाले राजपूत…’ क्यों कह रहे लोग, पढ़िये एक पर एक कमेंट