Karwa Chauth Moonrise Time in Jodhpur | chand Dikhne Ka Samaye | Aaj Kab dikhega Change

Last Updated:October 10, 2025, 19:11 IST
Karwa Chauth Moonrise Timing: जोधपुर में करवा चौथ पर महिलाएं सुबह से ही तैयारियां कर रही हैं. शाम 7:58 बजे चांद के दीदार के साथ सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और परिवार की खुशहाली के लिए व्रत खोलेंगी. बाजारों और ब्यूटी पार्लर में उमड़ी भीड़ से उत्साह झलक रहा है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर में करवा चौथ की धूम: रात 7:58 बजे चांद के दीदार के साथ होगा व्रत खोलना
जोधपुर. सुहाग की लंबी उम्र और कुशलता के लिए मनाया जाने वाला करवा चौथ व्रत आज पूरे जोधपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं सुबह से ही तैयारियों में जुटी हुई हैं और उन्हें शाम को चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार है. पंडित हेमंत बोहरा के अनुसार, चंद्र उदय का समय आज शाम 7:58 बजे के आसपास रहेगा. महिलाएं बेसब्री से चांद के दीदार का इंतजार कर रही हैं. जैसे ही चांद आकाश में दिखाई देगा, सुहागिनें छलनी से पहले चांद और फिर अपने पति का चेहरा देखकर व्रत खोलेंगी. यह पल प्रेम, आस्था और समर्पण का सबसे खास प्रतीक होता है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 19:11 IST
Karwa Chauth Moonrise Timing: रात 7:58 बजे होगा जोधपुर में चांद का दीदार